TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पंचायतीराज मंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर कही ये बड़ी बात

विकास खण्डों की प्रगति में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। विकास खंड को प्रगति देने में खंड विकास अधिकारियों को अपना कुशल नेतृत्व देना होगा। ग्राम पंचायत वार गतिविधियों की रूपरेखा तय करते हुए कार्य करना होगा। स्वच्छता अभियान में जन-जागरूकता पैदा करने के लिए अथक प्रयास किया जाना है।

SK Gautam
Published on: 14 March 2020 9:25 PM IST
पंचायतीराज मंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर कही ये बड़ी बात
X

लखनऊः प्रदेश के खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज इदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी ने कहा कि इस कार्यशाला में उपस्थित खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खंड के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तरदायी हैं।

रूपरेखा तय करते हुए कार्य करना होगा

विकास खण्डों की प्रगति में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। विकास खंड को प्रगति देने में खंड विकास अधिकारियों को अपना कुशल नेतृत्व देना होगा। ग्राम पंचायत वार गतिविधियों की रूपरेखा तय करते हुए कार्य करना होगा। स्वच्छता अभियान में जन-जागरूकता पैदा करने के लिए अथक प्रयास किया जाना है।

राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली धनराशि मात्र प्रोत्साहन राशि है। जब हमारा व्यवहार स्वच्छता के लिए बदलेगा तो हम सभी अपने घर में स्वयं के पैसे से अच्छा शौचालय बनायेंगे।

ये भी देखें: तूफान ने सब कुछ कर दिया तहस-नहस, सैकड़ों पशु-पक्षियों समेत 15 लोगों की मौत

राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति के घर में शौचालय निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। आप अपना समय गाँव में आवश्यक रूप से दें। कार्यक्रम क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आत्म-मंथन जरूरी है।

स्वच्छता संसाधनों के सम्बन्ध में जागरूकता लाना आवश्यक

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक युगल किशोर जोशी ने अपने प्रस्तुतीकरण में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित शौचालयों की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक रूप से लोगों को बताये जाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार में उपलब्ध स्वच्छता संसाधनों के सम्बन्ध में जागरूकता लाया जाना भी अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गयी।

विगत चार सालों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्मित शौचालयों एवं स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों की परीक्षा की घडी आने पर उत्तीर्ण होने के सम्बन्ध में मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्रीमती किंजल सिंह द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य करने की बात कही गयी। कार्यशाला के प्रारंभ में मिशन निदेशक द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगो को टिप्स दिए गए।

ये भी देखें: महिला को था कोरोना वायरस, किया ऐसा कारनामा, पुलिस के फूले हाथ-पांव, केस दर्ज



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story