×

VIDEO: तेंदुआ के घुसने से ताजनगरी में दहशत, वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची

Admin
Published on: 25 April 2016 6:26 PM IST
VIDEO: तेंदुआ के घुसने से ताजनगरी में दहशत, वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची
X

आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सुरेश नगर में घुस आए एक तेंदुआ से वहां के निवासी दहशत में हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए को देखकर भगदड़ मच गई। तेंदुआ आया कहां से आया इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

फ़िलहाल तेंदुआ एक कोठी में घुस गया है। गनीमत रही कि यह कोठी खाली थी। सूचना मिलते ही कोठी मालिक भी मौके पर पहुंच गए।

घर में छुपा है तेंदुआ

-बोदला निवासी नितीश शिवहरे की सुरेश नगर के दयाल बाग काॅलोनी में कोठी है।

-कोठी की देखभाल के लिए चौकीदार रामदीन रहता है।

-कोठी के बगल के खाली प्लॉट में चौकीदार रामदीन ने तेंदुआ को देखा।

-तेंदुआ को देखते ही रामदीन के होश उड़ गए।

-प्लाॅट में तेंदुए को देखे जाने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फ़ैल गई।

तेंदुआ कई बार हुआ आक्रामक

-तेंदुआ ने लोगों की भीड़ पर कई बार हमले का प्रयास किया।

-लेकिन लोगों की भीड़ देखकर वह हिम्मत नहीं जुटा पाया।

-काफी देर बार तेंदुआ कोठी में घुस गया।

कोठी मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग और वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को दी। अधिकारियों के आने तक मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।



Admin

Admin

Next Story