×

परमहंस दास को जूस पिलाकर नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने अनशन तोड़ा ,दी सरकार को चेतावनी

महन्त परमहंस दास महाराज (अयोध्या) के द्वारा शीघ्र ही श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण की माँग को लेकर विगत् 40 दिनों से चल रहे आमरण अनशन को आज श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज ने जूस पिलाकर समाप्त कराया।

Anoop Ojha
Published on: 30 Jan 2019 2:51 PM GMT
परमहंस दास को जूस पिलाकर नरेन्द्रानन्द सरस्वती ने अनशन तोड़ा ,दी सरकार को चेतावनी
X

प्रयागराज: महन्त परमहंस दास महाराज (अयोध्या) के द्वारा शीघ्र ही श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण की माँग को लेकर विगत् 40 दिनों से चल रहे आमरण अनशन को आज श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज ने जूस पिलाकर समाप्त कराया।

यह भी पढ़ें.....प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा- शंकराचार्य स्वरूपानंद

इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सरकार को तत्काल सन्तों एवम् 100 करोड़ हिन्दू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ कराना चाहिए।महन्त परमहंस दास का जीवन राष्ट्र और समाज के लिये समर्पित है, इसलिए इनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन समाप्त कराना आवश्यक था।

परमहंस ने जिस उद्देश्य को लेकर आमरण अनशन प्रारम्भ किया था, सरकार समय रहते उस पर ध्यान दे, अन्यथा जिस दिन महन्त परमहंस दास की तरह पूरा हिन्दू समाज सन्तों के नेतृत्व में सड़क पर उतरने को विवश हो जाएगा, उस दिन उस भयंकर तूफान को रोकना दुनिया की किसी भी सरकार के लिए असम्भव होगा।

यह भी पढें.....अयोध्या विवाद पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, 24 घंटे में कर देंगे निपटारा

इस अवसर पर विश्व वेदान्त संस्थान के राष्ट्रीय महामन्त्री आनन्द स्वामी महाराज, शक्ति पीठाधीश्वर विश्व गुरू स्वामी करुणानन्द सरस्वती महाराज सहित सैकड़ों सन्त-महात्मा उपस्थित रहे।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story