×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फीस बढ़ाने के विरोध में हंगामा, अभिभावक बोले- मांगे पूरी करो नहीं तो...

By
Published on: 25 April 2017 11:51 AM IST
फीस बढ़ाने के विरोध में हंगामा, अभिभावक बोले- मांगे पूरी करो नहीं तो...
X

शामली: स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के विरोध में सैकड़ो अभिभावकों ने शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य का घेराव कर स्कूल गेट पर हंगामा प्रदर्शन कर धरना दिया। मनमानी फीस वसूलने पर अभिभावकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल में अभिभावक एकत्र होकर प्रधानाचार्य फादर बिजू से बातचीत कर अभिभावकों ने कहा कि प्रतिवर्ष फीस वृद्धि बंद कराई जाए। साथ ही मनचाहे मूल्यों पर किताबों की बिक्री बंद पर रोक लगाई जाए, परिवहन शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूली बंद कराने तथा प्रतिवर्ष के स्थान पर तीन साल में ही पाठ्यक्रम में बदलाव कराने की मांग की।

यह है पैरेंट्स का कहना

कुछ अभिभावकों ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वह बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लेंगे।

प्रधानाचार्य फादर बिजू ने कहा कि इस मामले में स्थानीय स्तर पर निर्णय नहीं लिया जा सकता है, उसके लिए हेड क्वार्टर से बात करेंगे। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि 30 तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं, तो एक मई से स्कूल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामा करते हुए पैरेंट्स की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामा करते हुए पैरेंट्स की तस्वीरें



\

Next Story