TRENDING TAGS :
पेरेंट्स ने CM योगी को लिखा खून से खत, स्कूल संचालको की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
स्कूल संचालकों की अवैध फीस वसूली से परेशान पेरेंट्स ने गुरूवार (06 अप्रैल) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा। जिसमें उन्होंने अवैध वसूली करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संभल: स्कूल संचालकों की अवैध फीस वसूली से परेशान पेरेंट्स ने गुरूवार (06 अप्रैल) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा। जिसमें उन्होंने अवैध वसूली करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पेरेंट्स का सीएम योगी आदित्यनाथ से कहना है कि स्कूल संचालको की मनमानी पर तुरंत रोक लगे। पेरेंट्स का यह भी कहना है कि शिक्षा के मंदिर को मंदिर ही रहने दिया जाए, इसे दुकान नहीं बनने दिया जाए।
यह भी पढ़ें ... यूपी : प्राइमरी स्कूलों की बदतर हालत पर कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, 15 मई तक का दिया समय
क्या है मामला ?
-मामला संभल जिले के चंदौसी का है।
-जहां शहर के स्कूल संचालक बच्चों की फीस, ड्रेस, कोर्स अदि बदलने के नाम पर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं।
-जिससे गरीब पेरेंट्स बच्चों को पढ़ा भी नही पाते हैं।
-शिक्षा के नाम पर स्कूल संचालक दुकान चला रहे हैं।
-जिससे परेशान होकर चंदौसी में कई पेरेंट्स ने स्कूल संचालको की मनमानी को रोकने ले लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से लेटर लिखा है।
-पेरेंट्स का कहना है कि हर वर्ष स्कूल संचालक नए-नए कोर्स लाते हैं।
-जिनकी कीमत काफी बढ़ी हुई है।
-स्कूल अपनी मनमानी कर पेरेंट्स से अवैध वसूली करते हैं।
-इस पर जल्द से जल्द रोक लगनी चाहिए।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज