TRENDING TAGS :
VIDEO: MLA की लात-घूंसों से धुनाई, कार्यकर्ताओं ने फाड़ डाले कपड़े
आगे बैठने की होड़ में छपरौली विधायक वीरपाल राठी और टीकरी के चेयरमैन सोमपाल राठी भिड़ गए। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आमने सामने आ गए और जम कर लात घूंसों की बौछार शुरू हो गई। अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा किसी विधायक की बुरी तरह पिटाई का शायद यह पहला मामला है।
बागपत: मंच पर पहले बैठने की होड़ में कार्यकर्ताओं ने विधायक को लात और घूंसों से जम कर पीटा। घटना बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के एक कार्यक्रम की है। यह कार्यक्रम चौधरी साहब सिंह के समाजवादी पार्टी छोड़ कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
भिड़ गए नेता
-समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चौधरी साहब सिंह आरएलडी में शामिल तो हो गए, लेकिन उनके अभिनंदन में आयोजित कार्यक्रम युद्ध जैसे माहौल में बदल गया।
-साहब सिंह को पार्टी ज्वाइन कराने के लिए जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वहां आगे बैठने की होड़ में छपरौली विधायक वीरपाल राठी और टीकरी के चेयरमैन सोमपाल राठी भिड़ गए।
-इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आमने सामने आ गए और जम कर लात घूंसों की बौछार शुरू हो गई।
चले लात-घूंसे
-दरअस्ल, बड़ौत कस्बे में आरएलडी पार्टी कार्यालय पर तमाम आरएलडी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए थे।
-कार्यक्रम में चेयरमैन सोमपाल राठी पहले पहुंचे थे, जो मंच पर आगे बैठ गए थे। यह बात विधायक वीरपाल को नागवार गुजरी।
-विधायक ने मंच पर खुद आगे बैठने के लिए टीकरी के चैयरमेन सोमपाल राठी को धक्का दे दिया।
-इस पर सोमपाल विधायक से भिड़ गए। इसके बाद सोमपाल के समर्थकों ने विधायक पर लात-घूंसों की बारिश कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
अपनों ने ही पीटा
-कार्यकर्ताओं ने मुश्किल से दोनों के बीच मामला शांत कराया और विधायक का शरीर ढंका।
-हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें मंच पर बैठने को लेकर आरएलडी नेताओं में मारपीट की नौबत आई हो।
-लेकिन यह भी सच है कि अपने ही पार्टी कार्यालय में अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा किसी विधायक की बुरी तरह पिटाई का शायद यह पहला मामला है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...
�
�
�
�
�