×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi Crime News: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने उनके पास से नौ मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसमें अधिकांश वाहन के नंबर प्लेट नहीं थे।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Raj
Published on: 20 July 2021 4:46 PM IST (Updated on: 20 July 2021 5:50 PM IST)
Police with thieves and recovered motorcycle( Photo-Social Media)
X

पुलिस के साथ वाहन चोर व पकड़ी गई मोटरसाइककिल( फोटो-सोशल मीडिया)

Amethi News: अमेठी पुलिस और एसओजी टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। गिरफ्तार युवकों के पास नौ दो पहिया वाहन बरामद किया। अधिकांश वाहन बिना नंबर के पाए गए है। बरामद मोटर साइकिल वाहन स्वामियों को सुपुर्द करने की काम किया जा रहा है।



थाने में पुलिस के साथ पकड़े गए वाहन चोर( फोटो-सोशल मीडिया)


जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रेमचन्द्र सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराही व प्रभारी एसओजी उ0नि0 विनोद यादव मुखबिर की सूचना पर राजेन्द्र यादव पुत्र शारदा यादव, सनी यादव पुत्र सुरेन्द्र प्रताप यादव, राकेश सरोज पुत्र जियालाल सरोज,तीर्थ वर्मा पुत्र बुद्धिराम वर्मा को चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ चन्द्रिकन रोड़ पतऊ के पुरवा के पास से बीती रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पास में ही बने अर्धनिर्मित मकान से चोरी की 05 अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई ।

नंबर प्लेट बदल कर करते थे उपयोग

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकलें हम लोग प्रतापगढ़ से भिन्न-भिन्न जगहों से चुराये थे तथा पकड़े जाने के डर से कुछ गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल दिये तथा कुछ के हटा दिये व कुछ मोटरसाइकिलों के चेसिस नंबर को हथौड़ी से पीटकर मिटा दिये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों राजेन्द्र यादव पुत्र शारदा यादव नि0 ग्राम हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, सनी यादव पुत्र सुरेन्द्र प्रताप यादव नि0 ग्राम सराय अनादेव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़,राकेश सरोज पुत्र जियालाल सरोज नि0 नि0 ग्राम हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़,तीर्थ वर्मा पुत्र बुद्धिराम वर्मा नि0 ग्राम चरिया थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़


अधिकांश गाडियां बिना नंबर की

बरामद वाहनों में हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूपी 72 वाई 0811, हीरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नंबर, सुपर हीरो स्प्लेण्डर बिना नंबर ,हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबर,हीरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नंबर,हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूपी 72 5902, हीरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नंबर,हीरो पैशन प्रो संख्या यूपी 72 एडब्ल्यू 2252, हीरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नंबर की गाडियां बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई मु0अ0सं0 161/21 धारा 41,411,419,420,485,467,468,471,413,414 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी में दर्ज किया गया।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story