TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Baghpat News: धूमधाम से निकाली गई भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा, श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की

यह पालकी यात्रा बागपत जिले के बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर दिंगबर जैन अतिथि भवन पहुंची।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Divyanshu Rao
Published on: 21 Sept 2021 6:44 PM IST
Baghpat News
X

भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालते श्रद्धालू (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले में दिगंबर जैन समाज समिति (Digambar Jain Samaj Samiti) के तत्वावधान में धर्मनगरी बड़ौत में जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के समापन पर मंगलवार को परंपरागत रूप से भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।

श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा

यह पालकी यात्रा बागपत जिले के बड़ा जैन मंदिर (Jain Temple) से प्रारंभ होकर दिंगबर जैन अतिथि भवन पहुंची। इस पालकी यात्रा के दौरान पालकी में सवार भगवान पार्श्वनाथ (Lord Parshvanath) को विराजमान थे। भगवान पार्श्वनाथ की पालकी को श्रद्धालू ने बड़ी धूम धाम से निकाला। सभी श्रद्धालू ने इसके दौरान पीले वस्त्र धारण कर रखे थे।

पालकी यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालू (devotee) बैंडबाजों भगवान पार्श्वनाथ की भक्तिमय वातावरण में झूमते नजर आए हैं। भगवान पार्श्वनाथ की यात्रा के दौरान श्रद्धालूओं ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर धर्मलाभ उठाया।

भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर दिगंबर जैन अतिथि मंदिर पहुंची

भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा नगर के बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर हाथीखाना, गांधी चौक, लोहिया बाजार, नेहरु मूर्ति से होते हुए दिगम्बर जैन अतिथि भवन पहुंची। पालकी में भगवान पार्श्वनाथ को विराजमान करके जैन श्रद्धालु झूमते हुए निकले। पीले वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालुओं और बैंडबाजों की भक्ति धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ उठाया।

भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालते श्रद्धालू

पालकी यात्रा को लेकर चलने का सौभाग्य सौरभ जैन, सचिन जैन, शुभम जैन, तर्षचन्द जैन, आदिश जैन, विक्की जैन को मिला। सौधर्म इंद्र नमैन जैन रहे। अतिथि भवन पहुंचकर श्रेयांश जैन के निर्देशन में पहले भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा के दौरान ये रहे मौजूद

इस पालकी यात्रा दौरान नवीन जैन, सुनील जैन, नरेश जैन, आलोक जैन, प्रभात जैन, विनोद जैन, अजय जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, आनन्द जैन, मनीष जैन, प्रवीण जैन, अनुराग जैन, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story