×

UP Election 2022: बीजेपी विधायक ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, वीडियो वायरल

UP Election 2022: चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रोड शो, रैली पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन विधायक योगेश धामा भारी भीड़ के साथ रात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Divyanshu Rao
Published on: 16 Jan 2022 11:37 PM IST
UP Election 2022
X

 योगेश धामा की तस्वीर  

UP Election 2022: बागपत (Baghpat) विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विधायक योगेश धामा (Yogesh Dhama) आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शायद आचार संहिता लगने के बाद भी उनके सिर से सत्ता का नशा नहीं उतर रहा है। विधायक योगेश धामा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे विधायक रात के वक्त प्रचार कर रहे हैं। और लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रोड शो, रैली पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन विधायक योगेश धामा भारी भीड़ के साथ रात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जब एक शख्स आचार संहिता उलंघन की वीडियो बना रहा था तो विधायक के काफिले में मौजूद पुलिसकर्मी वीडियो बनाने से मना करता भी नजर आ रहा है। ये वीडियो सिंघावली अहीर थाना इलाके का बताया जा रहा है।

विधायक की वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन आयोग और पुलिस ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है। वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर बागपत में ऐसे ही बीजेपी विधायक आचार संहिता की धज्जियां उड़ाएंगे और उनपर एक्शन नहीं होगा तो निष्पक्ष चुनाव का सपना कैसे पूरा होगा।

दरअसल, बागपत विधानसभा सीट से विधायक योगेश धामा की गिनती दबंग विधायकों में होती है, इस बार उनका मुकाबला रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद से है। विधायक योगेश धामा का जैसे ही टिकट फाइनल हुआ उन्होंने तूफानी प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन आचार संहिता का पालन करना उन्हें आता नहीं है, तभी तो भारी भीड़, ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्होंने चुनाव प्रचार किया। चुनाव आयोग की रोक के बावजूद बीजेपी विधायक ने भीड़ भी जुटाई और ढोल नगाड़े भी बजवाए। अब देखना ये होगा कि जिला निर्वाचन आयोग इस मामले में विधायक योगेश धामा पर क्या सख्त एक्शन लेगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story