×

Baghpat News: बागपत अंतर महाविद्यालय में Kabaddi Championship शुरू

Baghpat kabaddi Championship : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीमें भाग ले रही हैं। बागपत सांसद ने प्रतियोगिता में शामिल ख़िलाडियों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Ragini Sinha
Published on: 29 Dec 2021 3:02 PM IST
Baghpat kabaddi championship
X

Baghpat kabaddi championship : अंतर महाविद्यालय कबड्डी चैंपियनशिप शुरू

Baghpat kabaddi championship : बागपत के जनता वैदिक कालेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष) चैंपियनशिप शुरू हो गया है।प्रतियोगिता का शुभारंभ बागपत डॉ. सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा पारम्परिक खेल है और इससे अच्छा कोई दूसरा खेल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल को बिना योगा के अभ्यास के नहीं खेला जा सकता। हमारे पूर्वज इसी को खेला कहते थे।

33 कॉलेजों की टीम ने लिया भाग

इस प्रतियोगिता में चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध 33 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही है। शो मैच (अभ्यास) कृषक पीजी कॉलेज मवाना व जेवी कॉलेज बड़ौत के बीच हुआ। वहीं, इसी के सापेक्ष दूसरा मैच एलआर कॉलेज साहिबाबाद व डीएवी कॉलेज बुलन्दशहर के बीच हुआ।


इनके बीच हुआ मैच

इसके बाद उद्घाटन मैच (कोट नम्बर 1) एनएएस कॉलेज मेरठ व एसएसवी कॉलेज हापुड़ के बीच हुआ। इस मैच में एनएएस कॉलेज मेरठ की टीम ने 75-27 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा मैच (कोट नम्बर 2 पर) एसएसएसएस कॉलेज रासना व हरी कॉलेज सहारनपुर के बीच खेला गया। इस मैच में एसएसएसएस कॉलेज रासना की टीम ने 35-20 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की।


रेफरी की भूमिका डॉ मनोज कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी अजय शर्मा, यशपाल सिंह, अशोक कुमार, रकम सिंह, अनिल सरोहा ने निभाई। इसके अलावा स्कोरर के रूप में राकेश कुमार, प्रमेन्द्र, अर्पित, विकास कुमार व पराग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना तोमर व सतेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


कार्यकर्म में ये रहें मौजूद

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव सौदान सिंह, प्राचार्य डॉ जय कुमार सरोहा ने प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुभाष पहलवान, अनिल तोमर, विक्रम राणा, गोविंद चौधरी, रवि शास्त्री, मुकेश विद्यालंकार, धूम सिंह चेयरमैन, डॉ गीता रानी, डॉ अरुण सोलंकी, डॉ नरेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story