×

Rakesh Tikait in Baghpat: जब तक एमएसपी पर कानून नही, आंदोलन जारी रखेंगे- राकेश टिकैत

Rakesh Tikait in Baghpat: जनपद बागपत में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को जिवाना के ओम रिसोर्ट (Om Resort) में एक शादी समारोह के दौरान कहा कि जब तक एमएसपी पर कानून नही बनता आंदोलन जारी रहेगा।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Shashi kant gautam
Published on: 2 Dec 2021 5:44 PM IST
Bagpat News: Till there is no law on MSP, we will continue the agitation- Rakesh Tikait
X

बागपत: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत

Rakesh Tikait in Baghpat News: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत (District Baghpat) में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि एमएसपी (MSP) पर कानून सहित कई अन्य विषयों पर जब तक सरकार से कोई समझौता नही होता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को जिवाना के ओम रिसोर्ट (Om Resort) में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय कुमार (Minister of State for Home Ajay Kumar) की जल्द बर्खास्तगी और गिरफ्तारी होनी चाहिए।

जब तक एमएसपी पर कानून नही, आंदोलन जारी रखेंगे-राकेश टिकैत

सरकार के कृषि कानून (Agricultural Law) वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी पर कानून नही बनेगा। देश भर में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नही होंगे। आंदोलन के दौरान थानों में बंद किए गए ट्रैक्टर रिलीज नही होंगे, आंदोलन में शहीद किसानों को आर्थिक मदद नही मिलेगी तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।


उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के बाद सरकार से कोई वार्ता नही हुई है। सरकार संस्थाओं पर कब्जा करके देश की प्रॉपर्टी को बेचकर देश को कहां ले जाना चाहती है। सरकार के अड़ियल रवैय्ये से देश नही चलता।

जनता के बीच जाकर ही कोई निर्णय-राकेश टिकैत

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 ) में रुख के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक आचार संहिता (Code of conduct) लागू नही होती तब तक कोई निर्णय नही है। इसके बाद देश भर में बैठक कर जनता के बीच जाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान गौरव टिकैत, राजेंद्र चौधरी, चौधरी सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story