×

UP Election 2022: प्रोफेसर अजय कुमार पर रालोद ने खेला दांव, बोले- रालोद की नीतियों पर लड़ा जाएगा चुनाव

UP Election 2022: वर्ष 2002 में छपरौली विधानसभा सीट से रालोद के विधायक रहे डॉ अजय कुमार पर एक बार फिर से पार्टी ने विश्वास जताया है। अपना टिकट घोषित होने के बाद प्रोफेसर अजय कुमार का बड़ौत स्थित आवास पर जोरदार स्वागत हुआ।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 19 Jan 2022 5:50 PM IST (Updated on: 19 Jan 2022 7:40 PM IST)
RLD
X

RLD

UP Election 2022: छपरौली सीट (chhaprauli assembly constituency) पर 48 घन्टे के भीतर ही जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बड़ा उलटफेर कर डाला। यहां पर पूर्व विधायक वीरपाल राठी का टिकट काटकर डॉ अजय कुमार (RLD Candidate Ajay Kumar) को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ष 2002 में छपरौली विधानसभा सीट से रालोद के विधायक रहे डॉ अजय कुमार पर एक बार फिर से पार्टी ने विश्वास जताया है। अपना टिकट घोषित होने के बाद प्रोफेसर अजय कुमार का बड़ौत स्थित आवास पर जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि टिकट देने के लिए वे जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हैं। रालोद की नीतियों पर चुनाव लड़ा जाएगा। गरीब, मजदूर, किसानों की बात मुद्दे रहेंगे जिनपर चुनाव होगा। इस बार गठबन्धन की सरकार बनेगी।

प्रोफ़ाइल डॉ अजय कुमार RLD कैंडिडेट


अजय कुमार जन्मतिथि - 01 नवंबर 1958

अजय कुमार जन्मस्थान - वाजिदपुर

अजय कुमार शिक्षा - एमएससी, पीएचडी

अजय कुमार राजनीतिक करियर - 1983 में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए, 2002 में छपरौली सीट से विधायक

मजबूत पक्ष:- राजनीति की लम्बे समय से अच्छी समझ, मिलनसार व्यक्ति

वर्ष 1987 से 2002 तक चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में प्राध्यापक/विषय विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत रहे। पूर्व में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर राजस्थान कृषि विभाग में कार्यरत रहे।

अजय कुमार राजनैतिक अनुभव

1. वर्ष 1980-82 तक उ०प्र० के तत्कालीन नैनीताल मण्डल में युवा लोकदल का मण्डलीय उपाध्यक्ष मनोनीत ।

2. वर्ष 1983 में गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्त नगर छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित।

3. वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में छपरौली विधानसभा क्षेत्र से लगभग 64 हजार मतों के रिकार्ड अन्तर से विजयी ।

4. विधानसभा सदस्य के रूप में (वर्ष 2002-2007 तक) उ.प्र. विधानसभा में लोक महत्व के अनेकों अनेक प्रश्न उठाकर उनका निराकरण कराकर सर्वोच्च जन प्रतिनिधि की भूमिका एवं सक्रिय योगदान |

5. विधानसभा की आश्वासन एवं प्राक्कलन समिति सहित अन्य विधानसभा की विभिन्न समितियों के सदस्य के रूप में सक्रिय भूमिका।

6. वर्ष 2002 से 2007 तक छपरौली विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी बिजली, सड़क, पानी आदि अनेकों जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अनुकरणीय पहल की।

7. राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पिछले वर्षों में आयोजित आन्दोलन / कार्यक्रम / रैली में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाई।

8. उ0प्र0 राष्ट्रीय लोकदल के घोषणा पत्र 'लोक संकल्प समिति' के सह अध्यक्ष के रूप में प्रभावी भूमिका।

Admin 2

Admin 2

Next Story