×

Baghpat News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने गुपचुप तरीके से किया अंतिम संस्कार

Baghpat News: जनपद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। वहीं, पीड़ित परिजनों ने किसी को जानकारी दिए बिना ही गुपचुप तरीके से मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का शव बेड पर पड़ा मिला था।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 Feb 2022 4:22 PM IST
youth dies under suspicious circumstances in baghpat
X

Baghpat: संदिग्ध परिस्थितियों में गौना के युवक की मौत। 

Baghpat News: जनपद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। वहीं, पीड़ित परिजनों ने किसी को जानकारी दिए बिना ही गुपचुप तरीके से मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का शव बेड पर पड़ा मिला था।

जानकारी के अनुसार ये मामला खेकड़ा तहसील (Khekra Tehsil) का है। जहां गौना गांव के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव कमरे में मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। लेकिन परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी भी नहीं दी गई। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

युवक की आए दिन परिजनों से होती रहती थी कहासुनी

ग्रामीणों की माने तो 24 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ रहता था। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से कहासुनी होती रहती थी। गुरुवार शाम को भी युवक की परिवार से कहासुनी हुई थी। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया। शुक्रवार को दिन निकलने के बाद भी युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उठाने के लिए पहुंचे तो वह मृत पड़ा हुआ था। युवक के शव को देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन निकल गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शव का गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विवाद में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, जबकि परिजनों का कहना है कि युवक का शव बेड पर पड़ा मिला।

ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं : इंस्पेक्टर

इस मामले पर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह (Inspector Omprakash Singh) का कहना है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला हुआ है तो इसका पता किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story