×

Bijnor Block Pramukh Election 2021: बीजेपी दबंगई पर उतारू, जगह-जगज नामांकन पर्चा छीनकर फरार

नामांकन प्रक्रिया के दौरान धामपुर के ब्लॉक अल्लहपुर में खुलेआम नामांकन कक्ष से बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों द्वारा दूसरे पक्ष के प्रत्याशी का पर्चा छीन कर भाग गए। ये सारी घटना प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के सामने हुई।

‪Rohit Tripathi‬
Published on: 8 July 2021 4:42 PM IST
BJP supporters snatching candidates ticket
X

बीजेपी समर्थकों द्वारा प्रत्याशी का पर्चा छीनने का मामला pic(social media)

Bijnor Block Pramukh election 2021: आज उत्तर प्रदेश में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। खबरों के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया के दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता दबंगई करते नजर आ रहे हैं। आज कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर विपक्षी पार्टी का पर्चा छीनकर भाग गये। बता दें कि जिले के 11 ब्लॉकों में आज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान धामपुर के ब्लॉक अल्लहपुर में खुलेआम नामांकन कक्ष से बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों द्वारा दूसरे पक्ष के प्रत्याशी का पर्चा छीन कर भाग गए। ये सारी घटना प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के सामने हुई। इस अराजकता के बाद ब्लॉक में हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी देतीं कुसुम रघुवंसी pic(social media)

बता दें कि धामपुर ब्लॉक से बीजेपी ने क्षमा हेमलता को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव को लेकर आज दूसरे पक्ष की कुसुम रघुवंसी भी पर्चा भरने के लिए धामपुर ब्लॉक आई थीं। पर्चा भरने से पहले बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने ब्लॉक से कुछ दूरी पर ही दूसरे पक्ष की कुसुम रघुवंसी व उनके समर्थकों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान प्रत्याशी कुसुम रघुवंसी और उनके समर्थक ने एक बैंक में घुस कर अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस द्वारा सुरक्षा देने के बाद कुसुम रघुवंसी प्रत्याशी नामांकन पर्चा भरने के लिए ब्लॉक के नामांकन कक्ष में पहुंची तो प्रशासन व पुलिस के सामने बीजेपी प्रत्याशी समर्थक नामांकन पर्चा छीन कर भाग गए। जिसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। उधर इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद एसपी पूर्वी अनित कुमार, एसडीएम धीरेंद्र प्रताप, एडीएम फाइनेंस अवधेश मिश्रा की मौजूदगी में यह सारी घटना होने के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस का अधिकारी इस अराजकता को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

उधर दूसरे पक्ष की प्रत्याशी कुसुम रघुवंसी ने साफ तौर से बताया कि उनके साथ मारपीट करके बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों द्वारा ब्लॉक के नामांकन कमरे के अंदर से अराजक तत्वों द्वारा पर्चा छीनकर मौके से फरार हो गए हैं। जिनको पुलिस व आला अधिकारी द्वारा पकड़ा भी नहीं जा सका। साथ ही इस घटना के बाद पूरे ब्लॉक में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद जिले के कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story