×

Bijnor Crime News: एक ऐसा कलयुगी बेटा, साले के साथ मिलकर बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

Bijnor Crime News: एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब पुलिस ने पूरी घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक प्रीतम सिंह की दूसरी शादी के बाद से उसके बेटे कैलाश चंद में संपत्ति विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था।

‪Rohit Tripathi‬
Report ‪Rohit Tripathi‬Published By Shweta
Published on: 29 Nov 2021 3:31 PM IST
arrested accused
X

पकड़े गए आरोपी 

Bijnor Crime News: एक बेटे ने संपत्ति के विवाद में अपने पिता की सर पर लोहे की रॉड से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि संपत्ति के विवाद में आरोपी बेटे ने अपने साले और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या (Bijnor Crime News) की। पुलिस ने इस हत्या के मामले में आरोपी बेटे सहित साले और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

थाना बढ़ापुर (Thana Barhapur) के धर्मुवाला गांव (village dharmuwala) के रहने वाले प्रीतम सिंह की पत्नी का देहांत 3 वर्ष पहले हो गया था। प्रीतम सिंह ने बछली नाम की महिला से दूसरी शादी रचाई थी। इस शादी को लेकर प्रीतम सिंह के लड़के कैलाश चंद्र का संपत्ति विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। पिता प्रीतम सिंह अपनी सारी जायदाद अपनी दूसरी पत्नी बछली को देना चाहता था। इसको लेकर बेटे कैलाश चंद्र ने अपने साले संदीप व उसके दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी।


कैलाश चंद ने 26 नवंबर की रात को अपने साले और उसके दोस्त के साथ सोते (Sale ke sath milkar beta ne ki baap ki hatya) समय पिता के सर पर लोहे की रॉड से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया और थाने में अपनी दूसरी मां के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह (SP Dr Dharamveer Singh) ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब पुलिस ने पूरी घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक प्रीतम सिंह की दूसरी शादी के बाद से उसके बेटे कैलाश चंद में संपत्ति विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसी झगड़े को लेकर बेटे ने अपने साले उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा है। पुलिस व स्वाट टीम की मदद से आज तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story