×

UP Election 2022 : बिजनौर में वर्चुअल रैली में PM बोले- 'अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे नकली समाजवादी'

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन अब बेहद नजदीक हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज सभी पार्टियों के बड़े नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह चुनाव प्रचार में जुटे रहेंगें।

aman
Written By aman
Published on: 7 Feb 2022 12:45 PM IST (Updated on: 7 Feb 2022 1:27 PM IST)
modi
X

modi

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर नहीं पहुंच पाएंगे। खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि, पीएम मोदी वर्चुअल रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के चुनावी मैदान में मौजूद हैं। और कार्यक्रम को सम्बोधित भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर के लिए 1500 मीटर की विजिबिलिटी होनी चाहिए थी, जबकि 800 मीटर ही विजिबिलिटी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मतदाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसकी शुरुआत में उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले आपकी क्षमा चाहता हूं। क्योंकि मैं आज बिजनौर से चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं। मौसम ख़राब होने के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया। इस वजह से मुझे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही आपसे संवाद करना पड़ रहा है।'

'अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे नकली समाजवादी'

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हल्ला बोला। कहा, 'विकास का पानी 'नकली समाजवादियों' के परिवार में उनके करीबियों के पास ठहरा हुआ था। इन लोगों को सामान्य लोगों के विकास की प्यास से, गरीबों से कभी कोई मतलब नहीं था। ये सिर्फ अपने करीबियों और अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। यही प्यास विकास की नदी के बहाव को सोख लेती रही। अपनी जेबे भर लेने की प्यास में ये लोग गरीबों का राशन चट कर जाती थी। विकास योजनाएं प्रोजेक्ट लटका कर कमाई करने की इसी प्यास से लाल फीताशाही को ताकत मिलती थी। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति को अपना परिवार मानती है।.

पीएम आवास में घर मिलता है, उसकी जाति, पंथ और क्षेत्र नहीं देखते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब जब हमारी सरकार पीएम आवास योजना के तहत घर देती है तो हर गरीब को घर मिलता है। उसकी जाति, पंथ और उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता। इस तरह जब उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाता है तो माताओं-बहनों से उनकी जाति नहीं पूछी जाती।'

गन्ना किसान का बकाया भुगतान किया

उन्होंने कहा, 'आज यूपी में जब गन्ना किसान का बकाया भुगतान किया जाता है, तो वो सभी को बराबरी के साथ मिलता है। ये फर्क मेरे उत्तर प्रदेश के किसान, नौजवान कभी भूल नहीं सकते हैं। जो लोग जाति का वास्ता देकर वोट मांग रहे हैं। सत्ता में आने पर उन्हें केवल अपने परिवार का ही ध्यान रहता है।'

'बीजेपी आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी, ये आएंगे तो..'

प्रधानमंत्री मोदी ने बिजनौर की जनता को उनकी सुरक्षा को लेकर आगाह किया। कहा, 'वो (विपक्षी दल) सालों से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह, कैसे भी पहले वाली, माफिया राज वाली सरकार सत्ता में आ जाए। ताकि, जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे। वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले तो वो लौटकर आएं।' पीएम मोदी ने कहा, 'ये अपराधी चाहते हैं कि उनका धंधा जो पांच साल से बंद पड़ा है वो फिर से चालू हो। वो अब बदला लेने के मूड में हैं। ये लोग जात, पात के नाम पर बंटवारा कर बीजेपी को रोकना चाहते हैं। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस खेल से सावधान रहें। इस चुनाव में केवल कमल छाप देखकर वोट देना। बीजेपी आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी। ये आएंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे।'

प्रदेश विकास की सुनहरी गाथा लिखे

पीएम ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आने वाले 25 सालों में जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो उत्तर प्रदेश विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। हमारी सरकार लगातार कोशिश में है कि यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव मदद दी जा रही है और आने वाले समय में क्या बेहतर किया जा सकता है।'

यही तो डबल इंजन सरकार के काम का असर है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'करीब 500 किमी का दिल्ली-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद होकर ही गुजरेगा। अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। यही तो डबल इंजन सरकार के काम का असर है। बीजेपी सरकार में मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है। आने वाले समय में बिजनौर, मुरादाबाद को इससे बहुत फायदा मिलेगा।'

पीएम मोदी का कार्यक्रम बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में है। यहां पीएम मोदी और योगी कार्यकर्ताओं सहित जनता को संबोधित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो एसपीजी कई दिनों से बिजनौर में डेरा डाले रही। वहीं, स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी व जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी पीएम और सीएम की सुरक्षा में लगे हुए हैं। अन्य एजेंसियों को भी पीएम की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

पीएम की पहली फिजिकल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनौर जिले के वर्धमान डिग्री कॉलेज में जिले की आठ विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर जिले की सभी विधानसभा सीटों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी वर्चुअल माध्यम से इस रैली को संबोधित करेंगे।अमरोहा मुरादाबाद में एलईडी के माध्यम से इस वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पहली बार फिजिकल रूप से किसी चुनावी रैली में आज पहुंच रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर नजर

इस रैली को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं, जनता भी पीएम और सीएम को सुनने के लिए रैली में पहुंच रही है। सुरक्षा की बात करें तो एसपीजी यहां कई दिनों से डेरा डाले हुए है तो, साथ ही 9 एसीपी की टीम को लगाया गया है। वहीं, 4 आईपीएस रैंक के अधिकारी भी इस चुनावी रैली में अपनी नजर बनाए हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी पूरी रैली पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। इसके लिए भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story