×

Bulandshahar crime news: पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाया, पीड़िता ने बताई वजह

बुलंदशहर में एक बीस वर्षीय लड़की को गांव के ही युवके ने पेट्रोल छिंटकर जला दिया। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Raj
Published on: 12 July 2021 3:35 PM IST (Updated on: 12 July 2021 10:58 PM IST)
अस्पताल में इलाजरत पीड़िता
X

अस्पताल में इलाजरत पीड़िता

Bulandsahar news: जब व्यक्ति का सनक उसपर हावी हो जाता है तब उसके पास सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है और वो एक प्रकार से पागल जैसा बर्ताव करने लगता है। उसे नहीं तो आगे की परिणाम की चिंता होती है औऱ नहीं लोक-लाज की। ठीक इसी प्रकार की घटना यूपी के बुंलदशहर जिले के खुर्जा थाने से आ रही है जहां एक युवक ने बीस साल की युवती के उपर पेट्रोल छिंड़कर जिंदा जला दिया। पुलिस के मुताबिक युवती का शरीर लगभग चालीस प्रतिशत जला गया है औऱ वो अस्पताल में जिंदगी औऱ मौत से लड़ रही है, वही युवक मौके से फरार बताया गया है।

गांव के लोगों ने बताई घटना की बात


पीड़िता के गांव के रिश्तेदार


आपको बता दें की खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में ही रहने वाली युवती को घर में बुलाकर पेट्रोल डालकर सिर्फ इसलिए जिंदा जला डाला क्योंकि युवती के आरोपी युवक के बड़े भाई से अवैध संबंध थे। युवती को जिंदा जलाकर आरोपी फरार हो गया है और युवती जिंदगी के लिये अस्पताल में जंग लड़ रही है।


पीड़िता के गांव के लोग से पुछताछ करती पुलिस


प्राप्त समाचार के अनुसार खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी 20 साल की एक युवती को आज सुबह पड़ोस में ही रहने वाले युवक पवन ने पानी पिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया और फिर पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला डाला। आग की लपटों में घिरी युवती ने खुद को बचाने के लिए चिखती चिल्लाती रही और आनन-फानन में अपने जले हुए कपड़े उतार फेंके, जिसके बाद लोगों ने कंबल डालकर यवती की आग बुझाई और आनन-फानन में खुर्जा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से युवती को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ,जहां युवती जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। वहीं आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गया है।

जानिये पीड़िता क्या बोली...


अस्पताल में भर्ती पीड़िता


गंभीर हालत में जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता ने पुलिस और मीडियाकर्मियों को बताया कि पवन ने उसे गोबर उठाने के बहाने घर पर बुलाया और फिर कहने लगा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव तेरा बाप क्यों जीत था, मेरे ताऊ का लड़का जीतना चाहिए था। यही नहीं साथ ही कहने लगा कि वह उसके बड़े भाई से क्यों बात करती है, क्यो प्रेम करती है, जिससे खिन्न होकर आरोपी पवन ने पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला डाला।


एसएसपी ने दिया बयान



बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित ने पुलिस को दिए रिकार्डेड बयान में कहा है कि पड़ोस में ही रहने वाला युवक पवन पुत्र यतेंद्र ने आज सुबह युवती को अपने घेर पर बुलाया था और अपने बड़े भाई से उसके अवैध संबंधों से खिन्न था जिसको लेकर पवन ने युवती पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जला फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता चिकित्सारत है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता 30-40 प्रतिशत जली है।

दिव्यांग किशोर से कुकर्म

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग किशोर के साथ युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दे डाला और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार की शाम को उसका नाबालिग पुत्र अपने खेत की तरफ जा रहा था। तभी गांव के ही राकेश पुत्र हरवीर ने उसके पुत्र को जबरन ज्वार के खेत में खींचकर कुकर्म किया।
आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे पीड़ित किशोर ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। आरोप है कि आरोपी के घर शिकायत करने जाने पर उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।
कोतवाली प्रभारी राजीव सक्सेना का कहना है कि पिता की तहरीर पर आरोपी राकेश पुत्र हरवीर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट, धारा 377, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।




Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story