×

Bulandshahr Corona News: कोरोना अभी गया नहीं, ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़, देखें डराने वाला ये वीडियो

Bulandshahr Corona News: बुलंदशहर जिले में कोरोना भले ही अभी खत्म नहीं हुआ, भले ही तीसरी लहर आने की संभावना बनी है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 July 2021 12:12 PM IST (Updated on: 12 July 2021 12:13 PM IST)
Coronavirus Third Wave
X

कोरोना नियमों का उल्लंघन (फोटो- सोशल मीडिया)

Bulandshahr Corona News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में कोरोना (Corona) भले ही अभी खत्म नहीं हुआ, भले ही तीसरी लहर आने की संभावना बनी हो, मगर लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे, और खुलकर कोरोना को दावत दे रहे हैं। ऐसी ही तस्वीरें आज दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अलीगढ़ से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के डिब्बे में यात्रियो की खचाखच भीड़ का वीडियो वायरल हुआ है।

दरअसल देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार लोगों से कोरोना को लेकर 2 गज की दूरी,मास्क है जरूरी, की अपील कर रहे हैं और तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है। इसके बावजूद लोग कोरोना को खुलेआम दावत देते नजर आ रहे हैं। आज सुबह अलीगढ़ से बुलंदशहर के चोला स्टेशन होते हुए दिल्ली की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन में मौजूद भीड़ का आलम ये था कि पैसेंजर ट्रेन में कही पैसेंजर एक दूसरे से सटकर खड़े व बैठे थे, तो कही पैसेंजर की गोद मे पैसेंजर नजर आ रहे थे, अधिकांश।


यात्रियों ने खूब उड़ायी कोरोना नियमों की धज्जियां

इस दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं लगाये थे। यात्री ट्रेन में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां का वीडियो किसी यात्री ने बनाकर बुलंदशहर में वायरल कर दिया, जिससे ट्रेन में हो रही सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आ सका है। हालांकि कोरोना से बचने के लिए लोगों को खुद सजग होना पड़ेगा, और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी , जैसे नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो ऐसी भीड़ फिर कोरोना को दावत दे सकती है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story