×

Bulandshahr Crime News: शातिर चोर ने ठगी का खोजा अनोखा तरीका, दुकानदार को ऐसे लगाया 50 हजार का चूना

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में शातिर चोर ने ठगी अनोखा तरीखा निकाला है। यहां पर एक दुकानदार को इसी नए तरीके से 50 हजार रुपए का चूना लगाया है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Dharmendra Singh
Published on: 7 July 2021 5:04 PM IST
Bulandshahr Crime News
X

बुजुर्ग महिला से पूछताछ करता पुलिसकर्मी (फोटो: सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात कार सवार शातिर ठग ने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर 50 हजार रुपये का सामान लिया और लिफ्ट लेकर कार में बैठी अज्ञात बुजुर्ग महिला को इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जमानत के रूप में बुजुर्ग महिला को बैठाकर शॉप के मालिक को 50 हजार रुपए का चूना लगाकर चला गया।

शातिर कार चालक जब रुपये चुकाने और बुजुर्ग महिला को लेने नहीं आया,तो महिला से पूछताछ की गई, व्यापारी को ठगी का पता चला। जिसके बाद व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस अभी शॉप के मालिक की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है जहां एक कार अज्ञात कार सवार गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। कार सवार एक अज्ञात शातिर ठग था जिसने एक इलेक्ट्रिक शॉप से 50 हज़ार रुपये का सामान लिया और लिफ्ट लेकर कार में बैठी अज्ञात बुजुर्ग महिला को इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जमानत के रूप में मां बताकर बैठा कर 50 हज़ार रुपये का सामान लेकर चंपत हो गया। जालसाज ठग जब रुपये चुकाने और महिला को लेने के लिए नहीं लौटा, तो महिला से पूछताछ की गई। तब व्यापारी को ठगी का पता चला। फिलहाल ग़ुलावठी पुलिस दुकानदार की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

जानें क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर जिले के बीबीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदानगर की रहने वाली ओमवती आज सुबह ग़ुलावठी से मोदीनगर जा रही थी, तभी एक कार सवार शख्स, बुजुर्ग महिला को मोदीनगर छोड़ने की बात कह लिफ्ट दे दी। मोदीनगर रवाना होने से पहले वह महिला को लेकर सिकंद्राबाद मार्ग पर स्तिथ राणा इलेक्ट्रिक स्टोर पर पहुंचा और करीब 50 हज़ार रुपये का बिजली का सामान पैक करवा लिया। अज्ञात कार सवार ने समान को कार में रख लिया जिसके बाद जालसाज कार युवक बुजुर्ग महिला को दुकान पर बैठाकर बिजली का सामन यह कहते हुए ले गया कि वह बैंक से रुपये लेकर लौट रहा है। और कहा कि इतने उसकी कथित माँ दुकान पर बैठी है, लेकिन युवक जब कई घण्टे तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। बुजुर्ग महिला के मुताबिक ठग युवक उसका बेटा नहीं है, वह उसे नहीं जानती हैं बल्कि वह उसे मोदीनगर छोड़ने की बात कहकर दुकान पर साथ लाया था। यह सुनकर दुकानदार महिला को कोतवाली ग़ुलावठी ले गया। फिलहाल पुलिस बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर जालसाज युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story