×

सड़क दुर्घटना में ट्रांसपोर्टर की मौत, कोहराम

बुलंदशहर के ट्रांसपोर्टर की हापुड़ में सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 July 2021 4:19 PM IST (Updated on: 2 July 2021 4:24 PM IST)
road accident
X

सड़क दुर्घटना में ट्रांसपोर्टर की मौत, इंसेट में मृतक की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर के ट्रांसपोर्टर की हापुड़ में सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजीत सिरोही (40) ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह रं​जीत अपने मित्र कलवा ठेकेदार के साथ बाइक पर सवार होकर सिरोही की पिलखुवा गये थे। पिलख़ुवा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वैगन आर कार व बाइक की जबरदस्त भिंडत हो गई। इस दुर्घटना में रंजीत व उनका साथी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया।

ट्रांसपोर्टर की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम गया है। पूरे कस्बे में शोक पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story