TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियां
Bulandshahr News: देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है।
Bulandshahr News: देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है।बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (Yogi Adityanath) से लेकर डब्ल्यूएचओ तक लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है ताकि कोरोना के बदलते वैरिएंट से लोगों को बचाया जा सके।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में लोग कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने को तैयार नहीं है। ताजा तस्वीरें बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेंदगढ़ी में लगे मेले की हैं, जहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही है जो खुलेआम कोरोना को दावत दे रही है।
मंदिर में पूजा करने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के सेंडगढ़ी गांव में आषाढ़ मास में शुरू हुए गुप्त नवरात्र दौरान लगे मेले में हज़ारों श्रद्धालुओं का जन सैलाब पूजा अर्चना के लिये उमड़ा है। आलम ये है कि मेले व मंदिर मे लगी श्रद्धालुओं की कतार व भीड़ जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया धज्जियां उड़ा रहे है।
श्रद्धालुओं ने खूब उड़ाई कोरोन नियमों की धज्जियां
अधिकांश श्रद्धालुओ ने मास्क भी नहीं लगाया है। श्रद्धालुओं की ऐसी लापरवाही कोरोना को दावत देती नजर आ रही है। मंदिर के बाहर लगे मेले के दुकानदारों की मानें तो यहां पर एक ठेकेदार द्वारा मेले का आयोजन कराया गया है, जिसमें बाकायदा अवैध वसूली भी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबित बिना परमिशन के सेंदगढ़ी गांव में मेले का आयोजन किया गया है।
अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए सेंदगढ़ी गांव जाते हैं, हालांकि वहां पर पुलिसकर्मी भेजे गए हैं। अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भेजकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा ।