×

Bulandshahr crime news: इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 18 वाहन बरामद

Bulandsahr Crime News: पकड़े गए चोरों के कब्जे से 17 दोपहिया वाहन और खुर्जा से चोरी किया गया एक डंपर बरामद किया गया है

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalNewstrack Ragini Sinha
Published on: 16 Sept 2021 8:19 PM IST
Bulandsahr crime news
X

इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार (social media)

Bulandsahr crime news: खुर्जा पुलिस ने हरियाणा व यूपी से चोरी किये गये 17 दोपहिया वाहनों को एक डंपर में लादकर बेचने जा रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोर चोरी के वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर 10 से 20 हज़ार रुपये तक में दूसरे राज्यों में चोरी के वाहनों को बेचने का गोरखधंधा करते हैं। बता दें कि वाहन चोरों के खिलाफ इन दिनों बुलंदशहर पुलिस का अभियान व्यापक स्तर पर चल रहा है। यह अभियान खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी की टीम कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जानकारी देते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों के नाम सुलेमान निवासी, बदलू, राजवीर और नरेंद्र सिंह सैंदा को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 17 दोपहिया वाहन व खुर्जा से चोरी किया गया डंपर बरामद किया गया है। बरामद चोरी के पांच वाहनों को पुलिस ट्रेस कर चुकी है, जबकि पुलिस बाकी बचे वाहनों की जानकारी हासिल करने में जुटी है। बरामद वाहनों पर हरियाणा व यूपी के अलग-अलग जनपदों के नंबर प्लेट लगे हुए मिले।

ग्रामीणों को 10 से 20 हज़ार तक मे बेचते थे चोरी की बाइकें

एसएसपी ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि चोरी किए गए दो पहिया वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर बेचने का काम किया जाता है। चोर गैंग के चोरी किए गए वाहनों को करीब 10 से 20 हजार तक में बेच देते थे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

1 हफ्ते से वाहनचोरों के खिलाफ चल रहा अभियान

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया कि बुलंदशहर पुलिस पिछले एक हफ्ते से लगातार वाहन चोरों की तलाश में जुटी है। ककोड, खुर्जा, खुर्जा और सिकंदराबाद आदि कोतवाली पुलिस द्वारा लगभग 6 दर्जन से अधिक चोरी के वाहनों को बरामद किया जा चुका है।

लॉक कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें वाहन

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने वाहन चालकों से अपने वाहनों को ताला लगाकर खड़ा करने और सीसीटीवी कैमरे की जद में खड़ा करने की कोशिश करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने वाहन की सुरक्षा करना खुद वाहन मालिक को करना होगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story