×

Bulandsahr News: हवलदार पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, आलाकत्ल व शव बरामद

बीएसएफ के हवलदार रामपाल सिंह हत्याकाण्ड का उसके ही बेटे को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।

Sandeep Tayal
Written By Sandeep TayalPublished By Ragini Sinha
Published on: 12 Oct 2021 6:46 PM IST
Bulandshahr crime latest news
X

बुलंदशहर में हवलदार पिता की हत्या के आरोप में पुत्र गिरफ्तार, आलाकत्ल व शव बरामद

Bulandsahr Crime News: बुलंदशहर (Bulandsahr today news) में हवलदार पिता की हत्या के आरोप में पुत्र (beta giraftar) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आलाकत्ल व ट्यूबवेल के कुएं से शव बरामद (shav baramad)कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे हवलदार पिता का चारित्रिक दोष उजागर हुआ है उसकी अपने बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी।

बुलंदशहर मामला (Bulandsahr Mamla)

अगौता थाना पुलिस ने 6 माह पूर्व छुट्टी पर घर आये बीएसएफ के हवलदार रामपाल सिंह हत्याकाण्ड का उसके ही बेटे को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो पुत्रवधु से अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर पिता संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देता था, जिसके चलते दोनो भइयो ने हत्या की साजिश रच गला काटकर पहले हवलदार पिता की हत्या की और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर खेत पर लगे टयूबवेल के कुएं में शव को दफन कर दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद कर लिया है और शव को कुएं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर में हवलदार पिता की हत्या (Bulandsahr Me Havaldar Ki Hatya)

जनपद बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के गांव से गांव जगतपुर में रहने वाले रामपाल सिंह बीएसएफ हवलदार के पद पर पोखरण जैसलमेर राजस्थान में सेवारत थे, 29 मार्च 2021 को छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव सेगा जगतपुर आए थे। मगर 30 तारीख के बाद हवलदार रामपाल सिंह का कहीं पता नहीं चला। रामपाल सिंह के पुत्र रोबिन ने पुलिस को बताया था कि वह अपने पिता को 30 मार्च को ड्यूटी पर जाने के लिए हापुड़ छोड़ कर आया था मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। 26 मई को रोबिन पुत्र रामपाल सिंह ने अपने पिता की गुमशुदगी अगौता थाने पर दर्ज कराई थी।

बेटों ने की बुलंदशहर में हवलदार पिता की हत्या (Bulandsahr Me Havaldar Ki Hatya)

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीण मृतक के बेटों पर हत्या का शक जता रहे थे, मगर प्राथमिक जांच के दौरान बेटों पर हत्या का शक का आधार नहीं बन रहा था, लेकिन बाद में जब मामले की जांच गहनता से जांच कराई गई और हिमांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हिमांशु ने अपने पिता की हत्या का राज फाश कर दिया। एसएसपी ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि हवलदार पिता उसके बड़े भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखता था, उससे अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देता था। जिससे नाराज होकर दोनों भाइयों ने हत्या की साजिश रच गलाकाटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हवलदार रामपाल सिंह की हत्या के आरोपी उसके पुत्र हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर कुएं से शव को निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी ने बताया कि शव को छिपाने में शामिल हिमांशु है तो रोशन के दोस्त प्रशांत पुत्र जालम सिंह को पुलिस पहले ही एक तमंचे से हवाई फायरिंग करने के वायरल वीडियो होने पर जेल भेज चुकी है हिमांशु को आज जेल भेजा जा रहा है।

घर की पायी गयी आखिरी काल की लोकेशन

बीएसएफ के हवलदार रामपाल सिंह की गुमशुदगी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी। पुलिस ने आखिरी कॉल की लोकेशन 29 मार्च रात 11:00 बजे उसके घर की ही पायी गयी, जिसके बाद पुलिस का शक गहराने लगा और पुलिस ने जब संदेह के आधार पर हिमांशु को हिरासत में ले पूछताछ की तो हत्याकाण्ड का खुलासा हो सका।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story