×

Bulandshahar Crime news: यूपी पुलिस की हो रही वाहवाही, महज डेढ़ घंटे में कारोबारियों को किया बरामद

यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने सर्विलांस टीम के जरिये महाराष्ट्र में अपहृत किये गये बुलंदशहर के 2 कारोबारियों को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से..

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Raj
Published on: 26 Aug 2021 9:01 PM IST (Updated on: 26 Aug 2021 9:18 PM IST)
Cyber cell person take prize by police officer
X

साइबर सेल के लोगों को पुरस्कृत करते पुलिस अधिकारी

Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने सर्विलांस टीम के जरिये महाराष्ट्र में अपहृत किये गये बुलंदशहर के 2 कारोबारियों को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से महज डेढ़ घंटे में सकुशल बरामद करा लिया। बरामद दोनों कारोबारियों को महाराष्ट्र पुलिस ने बुलंदशहर में अपहृतों के परिजनों से वीडियो कालिंग कराकर बात करायी है। दोनों बरामद कारोबारियों को महाराष्ट्र से यूपी के लिये भेजा जा रहा है। अपहरणकर्ताओं ने अपह्रत कारोबारियों के परिजनों से फिरौती के 3 लाख रुपए खाते में जमा कराने का दबाव बना रहे थें।


इन दो लोगों को अपराधियों ने अपहरण कर ले गया था (फाइल फोटो)


बुलंदशहर के ऊपर कोट निवासी जमीर अहमद पुत्र हाजी सगीर अहमद व असरार अहमद कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के मुम्बई में कारोबार के लिये गये थे। जमीर के भाई जहीर व असरार के साले नदीम हसन के पास बीती देर रात को उनके ही नम्बरों से फोन आया और दोनो को अपह्रत किये जाने व फिरौती की रकम 3 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराने की बात कहने लगे। आरोप है कि फिरौती की रकम न देने पर अपहरणकर्ताओं ने जमीर अहमद व असरार अहमद की हत्या करने की धमकी भी दी। अपहरण की सूचना से दहशतजदा परिजन देर रात को एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे, तो एसएसपी एक्शन मोड़ में आ गये

एक्शन मोड़ में आये SSP, तो ऐसे हुई सकुशल बरामदगी


पुलिस अधिकारी से बातचीत करता व्यक्ति

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आनन-फानन में एसपी क्राइम कमलेश श्रीवास्तव और उनकी साइबर सेल टीम को लगाया। अपह्रत दोनो कारोबारियों के फोन का ही अपहरणकर्ता इस्तेमाल कर फिरौती की रकम मांग रहे थे, इसीलिए पुलिस ने दोनों के फोन को ट्रेस किये। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फोन की लोकेशन महाराष्ट्र के जलगांव थाना क्षेत्र के मुक्ताई नगर इलाके में पाई गई, जिसके बाद एसपी क्राइम का सर्विलेंस टीम ने महाराष्ट्र के जलगांव थाने के एसएचओ से संपर्क कर अपहृतों की बरामदगी कराने की बात कही। जिसके बाद महाराष्ट्र के जलगांव थाना पुलिस के सहयोग से बुलंदशहर के दोनों कारोबारियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया।


साइबर सेल टीम को किया पुरुस्कृत

महज डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद महाराष्ट् में अपह्रत हुए यूपी के दोनों कारोबारियों की बरामदगी से बुलंदशहर पुलिस गदगद है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सर्विलेंस टीम के मुख्य आरक्षी संजय कुमार, अंकित कुमार व अजय सोलंकी को नगद राशि देकर पुरुस्कृत है।

वीडियो कॉल कर परिजनों से की बात

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र में अपराध व यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले जमीर अहमद असरार अहमद की बरामदगी के बाद जलगांव थाना पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए अपहरण कारोबारियों से बात कराई, जिसके बाद दोनों कारोबारियों को बुलंदशहर बुलाया जा रहा है और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ जलगांव थाना पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

महज डेढ़ घंटे में हुई अपह्रतों की बरामदगी


जमीर अहमद के भाई जहीर अहमद ने बताया कि उन्हें तनिक भी संभावना नहीं थी कि पुलिस महज डेढ़ घंटे में अपराधियों के चंगुल से भाई को बरामद कर पाएगी। अपहरण की सूचना के बाद परिजन परेशान थे, हर अनहोनी की आशंकाएं मन में बलवती हो रही थी मगर वीडियो कॉलिंग के जरिए बात होने के बाद परिजन अब खुश हैं और बार-बार पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं कि महज डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उनका भाई व उसका साथी बरामद हो गए।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story