×

Bulandshahr Crime News: मासूम की काट डाली जीभ, सही से नहीं बोल पा रहा बच्चा, सामने आई दबंगों की क्रूरता

Bulandshahr Crime News: दबंगों ने मासूम बच्चे की जीभ में कैची घुसकर उसे लहूलुहान कर दिया...

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 29 Sept 2021 7:53 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो 

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में मामूली बात पर मासूम बच्चे के साथ दबंगों की क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है। दबंगों ने मासूम की जीभ में कैची डाल उसे लहूलुहान कर दिया। बता दें कि खुर्जा के गांव बरोली में मजाक करने के दौरान गाली देने पर दबंगों ने मासूम बच्चे की जीभ में कैची घुसकर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित बच्चे ने थाने पहुंच कर कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने 3 दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, खुर्जा कोतवाली सीटी क्षेत्र के गांव बरौली निवासी रूपेंद्र का तेरे वर्षीय पुत्र और उपेंद्र घर पर पशुओं के लिए चारा डालने गया था। आरोप है कि सोमवार को गांव के ही कुलदीप अजय दीपक आदि ने उसे रोक लिया और अनावश्यक मजाक करने लगे । इस दौरान गाली दिए जाने से नाराज होकर विवेक की जीभ को लहूलुहान कर दिया।

मासूम बच्चे के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। खुर्जा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जाने लगी और घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सही से नहीं बोल पा रहा मासूम

पीड़ित बच्चा

दबंगों की क्रूरता के कृत्य से मासूम बच्चा बोल नहीं पा रहा है । थाने पहुंचे बच्चे की जीभ से खून टपक रहा था । बच्चे को खुर्जा के सरकारी अस्पताल से हार मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ।

क्रूरता करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। खुर्जा पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप को आज गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया।



Shweta

Shweta

Next Story