TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: महाराणा प्रताप का बोर्ड उखाड़ने को लेकर जातीय संघर्ष, 3 घायल, 14 नामजद सहित दर्जनों पर हुई FIR
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र के गांव ढलना में महाराणा प्रताप का बोर्ड उखाड़ने को लेकर ठाकुरों-दलितों में जातीय संघर्ष हुआ और पथराव किया गया। पुलिस ने गांव में पहले फ्लैग मार्च किया उसके बाद तनाव के सापेक्ष्य पुलिस बल तैनात किया गया है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र (Narsaina Police Station Area) के गांव ढलना में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का बोर्ड उखाड़ने को लेकर ठाकुरों-दलितों में जातीय संघर्ष हुआ और पथराव किया गया। पुलिस ने गांव में पहले फ्लैग मार्च किया उसके बाद तनाव के सापेक्ष्य पुलिस बल तैनात किया गया है। संघर्ष में घायल दलित युवक ने ठाकुर बिरादरी के 5 लोगों पर मारपीट कर अभद्रता करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि ठाकुर बिरादरी के युवक ने 9 दलितों के खिलाफ धर्म विशेष को गालियां दे महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का बोर्ड उखाड़ने और विरोध करने पर घर मे घुस मारपीट करने आदि के गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लगाया था महाराणा प्रताप का बोर्ड, दलितों पर उखाड़ने का आरोप
जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र (Narsaina Police Station Area) के गांव ढलना जाटव बहुल गांव है। गांव में चमण्ड चौक पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का बोर्ड लगभग 6 माह पूर्व लगाया था, 15 फरवरी को गांव के ही रौनक पुत्र बुद्धा की घुड़चढ़ी निकल रही थी आरोप है कि गांव के कुछ दलितो युवकों ने हाथों में लाठी डंडे ले महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बोर्ड को फाड़ दिया।
यही नहीं बोर्ड में डंडे मारे और लाते मारी और महापुरुषों का अपमान किया। विरोध करने पर हमलावरों ने ठाकुर समाज (Thakur Samaj) के युवकों के साथ उनके घरों में घुस अभद्रता की मारपीट की, जिसमें दो लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी पाकर आज सुबह फिर दोनों बिरादरी के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गांव में तनाव के चलते मामले की जानकारी पाकर पहुंची। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया। बताया जाता है कि जातीय संघर्ष में उदय भान पुत्र अशोक, ब्रह्मजीत पुत्र अमीचंद व दूसरे पक्ष के विनय पुत्र रामकुमार घायल हुए हैं।
महाराणा प्रताप के बोर्ड को उखाड़ने का वीडियो वायरल
महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का बोर्ड उखाड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है वायरल वीडियो में दर्जनों युवक और लोग हाथों में लाठी डंडे ले बोर्ड को उखाड़ते नजर आ रहे हैं, बोर्ड उखाड़ने के बाद उसे जमीन पर गिरा कर उसमें डंडे भी मार रहे हैं, लात भी मार रहे हैं ।
जानिए संजीव राणा ने दर्ज रिपोर्ट में क्या कहा
संजीव राणा पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम ढलना ने थाना नरसैना में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि दिनांक 15/02/22 को जाटव समाज के कुछ लोगो द्वारा अपनी बारात निकालते समय रास्ते पर लगे महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के बोर्ड के साथ छेडखानी की गई तथा समाज के बहन बेटियों को भी गालियां दी गई थी। 16 फरवरी को 08.00 बजे जाटव समाज के करीब 40 लोग अपने हाथों में लाठी डंडे व लोहे की रोड लेकर इक्टठा होकर ठाकुर समाज को गाली देते हुए आए व महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के स्थापित बोर्ड को क्षतिग्रस्त करते हुए धरती से मिला दिया। ऊपर से उस पर लाठियां व लात बरसाई व बोर्ड के नजदीक ठाकुर समाज के निवासरत लोगों ने जब ऐसा करने से मना किया तो विनोद रावल पुत्र श्यौराज सिंह, व अशोक रावल पुत्र श्यौराज सिंह, सतपाल सिंह पुत्र सुखवीर सिंह के घरों मे ईंट और पत्थर बरसानी शुरू कर दी।
अशोक रावल के घर मे अनुज पुत्र सूरज, मांगे पुत्र वीर सिंह, अशोक पुत्र देवी सिंह, प्रशांत पुत्र अशोक, अतर सिंह (पूर्व प्रधान) नितिन पुत्र अंतर सिंह, राजू पुत्र लाल सिंह, बब्लू पुत्र चम्पत, जुगनू पुत्र जयसिंह निवासीगण ढलना, घर के अन्दर घुस गये और नीचे खडे बिल्लू उर्फ उदयभान व ब्रहमजीत पुत्र अमीचन्द के साथ मारपीट की व करीब 30-32 लोग घर के बाहर खडे होकर गाली गलौच की। जब हमारे पक्ष से 112 नम्बर पर पुलिस को काल की गई, तब ये लोग ठाकुर समाज को गाली गलौच करते व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। इन लोगो के द्वारा किये गये इस कृत्य से ठाकुर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। सभी ठाकुर समाज के लोग डरे हुए है क्योकि जाटव समाज गांव में 70% बाहुल्य है। जो आये दिन बोर्ड के साथ छेड़खानी करते रहते है व डर बनाने में लगे रहते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
जानिए विनय ने दर्ज करायी रिपोर्ट में क्या कहा
विनय कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम ढलना पो0 खानपुर ने थाना नरसैना में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि दिनांक 15 फरवरी को रौनक पुत्र बुद्धा निवासी उपरोक्त की घुड चढ़ी हो रही थी, जब घुड चढ़ी दोपहर 2 बजे के आस पास राजपूतों के महौले से होकर गुजरी तो बिल्लू उर्फ उदयभान पुत्र अशोक, नवीन पुत्र अशोक कुमार, गौरव पुत्र राजेश, रिंकू पुत्र हरिओम, राहुल पुत्र विजयराज घुडचढ़ी में शामिल हुए, लड़कियों के साथ बदसलुकी व छेड़छाड करने लगे, जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो आरोपियों ने जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि राजपूतों के महौले से बरात निकालने की हिम्मत कैसे हुई और जाति सुचक शब्द बोलते हुए गन्दी-गन्दी गालिया देते मेरे साथ डंडों और सरियों से पिटाई शुरू कर दी और कहने लगे आज तुझे जान से मार देगे मुझे। घुड़चढ़ी में शामिल लोगों ने बचाया। लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी लोग मौके से भाग गये। विनय को गम्भीर चोटे आई है। पुलिस ने विनय की तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, 505(2) व एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही
स्याना की सीओ अलका सिंह (Syana CO Alka Singh) ने बताया कि प्राप्त तहरीरों के आधार पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट थाना नरसैना (Narsaina Police Station Area) में दर्ज की गई है। गांव ढलना में शांति है, पुलिस बल तैनात किया गया है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।