×

Bulandshahr Crime News: फांसी के फंदे पर लटका मिला होमगार्ड का शव, की थी दो शादियां

Bulandshahr Crime News: बीबी नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अशोक की पिछले लगभग 2 माह से सैदपुर के आईटीआई कॉलेज में ड्यूटी चल रही थी।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Monika
Published on: 2 Oct 2021 2:48 PM IST
Bulandshahr Crime News: फांसी के फंदे पर लटका मिला होमगार्ड का शव, की थी दो शादियां
X

Bulandshahr Crime News : बीबीनगर (Bibinagar) थाना क्षेत्र में तैनात एक होमगार्ड (Home guard) ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (aatmhatya) कर ली। पुलिस ने कमरे में पंखे से लटका मिला शव उतार पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबी नगर थाना क्षेत्र के गांव लुधपुरा निवासी राजपाल सिंह का पुत्र अशोक (35) होमगार्ड के पद पर सेवारत है। बीबी नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अशोक की पिछले लगभग 2 माह से सैदपुर के आईटीआई कॉलेज में ड्यूटी चल रही है।

दूसरी पत्नी के साथ रहता था

कॉलेज परिसर में ही बने एक कमरे में अशोक अपनी दूसरी पत्नी रीना के साथ रह रहा था। रीना ने सुबह कमरा न खुलने पर अपने ससुराल पक्ष के लोगों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को बुलाया और कमरा खोल कर देखा तो हर कोई सन्न रह गया। कमरे के अंदर पंखे पर फांसी के फंदे से होमगार्ड अशोक कुमार का शव लटका था।

गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की पुलिस को है आशंका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अशोक ने दो शादियां की थीं। दूसरी पत्नी अशोक के साथ रहती थी जबकि पहली पत्नी उसके गांव पुरा में रहती है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गृह कलेश के चलते आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story