×

Bulandshahr Crime News: रालोद नेता के काफिले पर हमले का खुलासा, भतीजों ने रची थी साजिश, शार्प शूटर गिरफ्तार

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर की स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस ने रालोद नेता यूनुस गाजी के काफिले पर हमला करने की वारदात का खुलासा किया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूनुस गाजी पर करोड़ों के सम्पत्ति विवाद के चलते हमले की वारदात की साजिश उसके ही भतीजों ने रची थी।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 Dec 2021 6:50 PM IST
Bulandshahr Crime News: रालोद नेता के काफिले पर हमले का खुलासा, भतीजों ने रची थी साजिश, शार्प शूटर गिरफ्तार
X

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर की स्वाट टीम (bulandshahr swat team) व कोतवाली देहात पुलिस (Kotwali Dehat Police) ने रालोद नेता यूनुस गाजी (RLD leader Yunus Ghazi) के काफिले पर हमला करने की वारदात का खुलासा किया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि यूनुस गाजी पर करोड़ों के सम्पत्ति विवाद के चलते हमले की वारदात की साजिश उसके ही भतीजों ने रची थी और अनस के साले ने हथियार मुहैया कराए थे।

वहीं, पुलिस ने सुपारी लेकर साथियों के साथ यूनुस गाजी की हत्या करने पहुँचे शार्प शूटर लखन गुर्जर (Sharp Shooter Lakhan Gurjar) बुलंदशहर के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है। हमले के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में शूटर भी गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहा था, 5 दिसंबर को यूनुस गाजी के काफिले पर हमला कर गोली मार 1 की हत्या व 5 को घायल किया गया था।

जानिये हमले के बाद लिखी गयी FIR

5 दिसंबर को रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौहम्मद यूनुस गाजी (RLD leader Yunus Ghazi) पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला मिर्ची टोला थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर ने कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) पर दर्ज कराई में कहा था कि थाना कोतवाली देहात (Kotwali Dehat Police) क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाईपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर गाड़ियों से वापस बुलंदशहर आ रहे थे कि दोपहर को जैसे ही उनकी गाड़ियां ग्राम भाईपुरा बम्बे की पटरी से मिर्जापुर वाले रास्ते पर पहुंची तभी पुल के पास बने मकान से 8-10 लोगों द्वारा उनकी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें यूनुस की कार में बैठे ड्राइवर शादाब, मोहम्मद खालिद, हाफिज राशिद व गार्ड शफी आलम तथा दूसरी गाड़ी में बैठे ड्राइवर अफजल व तीसरी गाड़ी में बैठे गार्ड अल्ताफ घायल हो गए। घटना में सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मोहम्मद खालिद को घायलावस्था में नोएडा रेफर किया था जहां पर उसकी दौरान उपचार मृत्यु हो गई थी। मौहम्मद युनूस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस सहित दानिश, जैद व असद पुत्रगण हाजी अलीम, नवेद पुत्र शरीफ ठेकेदार, अनस का साल हारिश पुत्र काजिम अली व 8-10 अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर तहत दर्ज कराया गया था।

खुलासे को लगी थी 6 पुलिस टीमें

पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस गाजी पर हुए हमले के बाद शूटरों की पहचान व गिरफ्तारी को संतोष कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, सर्विलांस सहित दो थानों की 04 अलग-अलग टीमें गठित कर लगाया गया था।

क्रॉस फायरिंग में घायल शूटर लखन गुर्जर करा रहा था इलाज

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही विवेचना के दौरान पता चला कि शार्प शूटर लखन पुत्र श्यामवीर सिंह द्वारा अपने अन्य 06 साथियों के साथ मिलकर घटना कारित की गयी है। पुलिस की टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिशे तथा इसी बीच जानकारी मिली कि हमले के दौरान क्रॉस फायरिंग में घायल एक शूटर लक्ष्मी लाइफ लाइन अस्पताल बुलन्दशहर में अपना इलाज करा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस ने संयुक्त।कार्रवाई कर शूटर लखन को गिरफ्तार कर लिया।

यूनुस गाजी के काफिले पर संपत्ति विवाद में हुआ हमला

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूनुस गाजी है एवं उनके भतीजो जैद, दानिश, अनस व असद के बीच पारस्परिक करोड़ो की संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। यूनुस के भाई हाजी अलीम अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए थे, तत्कालिक कारण अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री को लेकर था, मीट फैक्ट्री को लेकर पूर्व में भी चाचा भतीजो के बीच विवाद हो चुका है। यूनुस गाजी अपने भाई हाजी अलीम की हत्या वैभवी रिहाना की हत्या के मामले की भी पैरोंकारी कर रहे हैं, हमले में नामित एक अभियुक्त अनस वर्ष 2018 में अपने पिता हाजी अलीम की हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है तथा नामित दूसरा अभियुक्त दानिश जो अनस भाई है,अपनी सौतेली मां रिहाना की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में निरुद्ध रहा था। यूनुस पैरवी कर अनस की जमानत नहीं होने दे रहे जिसको लेकर भी रंजिश चल रही है।

यूनुस पर हमले के मामले में शूटर सहित अब तक हुए ये गिरफ्तार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने के मामले में अनस पूर्व में ही जेल में बंद है शार्प शूटर लखन गुर्जर पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी मलपुर थाना सिकंदराबाद को आज एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना की साजिश रचने के आरोप में मौ०बिलाल पुत्र मौ० उस्मान निवासी कसाईबाडा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर व मौ० खालिद पुत्र जहीर अहमद निवासी नरसल घाट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर को भी 09-12-2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जानिए कौन है फरार

हाजी यूनुस गाजी हुए हमले में नामजद आरोपी जैद, दानिश, असद, हारिस व नवेद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमले की साजिश अनस के साले हारिस ने रची थी और उसी ने शूटरों का इंतजाम कर उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे, हालांकि वारदात से 2 दिन पहले ही हारिस व नवेद भारत छोड़ यूएई चले गए थे, पुलिस ने शेष नामजद आरोपियों जिनके पास पासपोर्ट है उन्हें लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था, ताकि वो विदेश न जा सके। वारदात में नामजद अभियुक्तों के अलावा कुल 7 और बदमाश शामिल थे जिनमें से शूटर लखन गुर्जर को तो गिरफ्तार कर लिया गया जबकि छह अन्य अज्ञात हमलवृ के नाम पुलिस ने ट्रेस कर लिए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगी

रैकी कर किया गया हमला

एसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया की 5 दिसंबर को हुए हमले की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी हमले से 2 दिन पहले आर एस हिंदुस्तान छोड़ो विदेश चला गया वारदात के दिन बाइक पर सवार दो युवक हाजी यूनुस के काफिले की रैली कर रहे थे और स्विफ्ट कार में सवार शूटरों को उनकी लोकेशन दे रहे थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story