×

Bulandshahr Crime News : उधार के 4000 रुपये नहीं देने पर दोस्त की हत्या, हत्यारोपी 2 दोस्त गिरफ्तार

Bulandshahr Crime News in hindi today : थाना कोतवाली देहात क्षेत्र जंगल ग्राम दोस्तपुर पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shraddha
Published on: 3 Dec 2021 5:58 PM IST
उधार के 4000 रुपये नहीं देने पर दोस्त की हत्या
X

उधार के 4000 रुपये नहीं देने पर दोस्त की हत्या

Bulandshahr News : जनपद की स्वाट टीम (swat team) ने हत्यारोपी 2 दोस्तो को गिरफ्तार कर राजा हत्याकांड (Raja Hatyakand) का खुलासा किया है, एसएसपी की मानें तो उधार के 4 हज़ार रुपये न देने पर दोस्त ने दोस्त की पहले पीठ में चाकू घोंपा, फिर गला रेतकर हत्या (dost ne gala retkar ki hatya) कर दी। पुलिस ने मृतक की स्कूटी, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व तमंचा आदि बरामद कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।

हत्या कर NH 91 किनारे झाड़ियों में छुपाया था शव

29 नवंबर को NH 91 पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र (Thana Kotwali Dehat Area) जंगल ग्राम दोस्तपुर पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी। पीठ में भी चाकू मारने का निशान था। बाद में मृतक की शिनाख्त मारूफ उर्फ राजा (25) पुत्र ज्ञान मौहम्मद निवासी धमैडा अड्डा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के रूप में हुई थी। मृतका के पिता शान मोहम्मद ने पुलिस को बताया था कि उसका पुत्र मारूफ उर्फ राजा 27 नवंबर की शाम अपने मामा मोमीन की स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर अपने मामा के घर ग्रीनपार्क अकबरपुर से गया था तथा उसका शव दोस्तपुर पुल के पास जंगल मिला है। मृतक के पिता शान मौहम्मद की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।

राजा की हत्या ब्लाइंड मर्डर केस था

एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि राजा हत्याकांड ब्लाइंड मर्डर केस था, पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया पहले मारूफ की प्रेमिका के परिजनों पर शक जताया गया मगर पुलिस जांच में प्रेमिका के परिजनों पर जताया गया शक असत्य पाया गया, उन्होंने गंभीरता से विवेचना की तो यश पुत्र मनोज कुमार निवासी नजीमपुरा मूड़ थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर व साकिब पुत्र हासिम निवासी ग्रीनपार्क फालीनी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के नाम प्रकाश में आये। पुलिस ने साकिब व यश को हिरासत में ले कर सख्ती से पूछताछ की तो साकिब ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

जानिये एसएसपी की जुबांनी..कैसे खुला ब्लाइंड मर्डर

एसएसपी ने गिरफ्तार हत्या आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि मारूफ उर्फ राजा व अभियुक्त साकिब व यस तीनों आपस में दोस्त हैं। मृतक मारूफ उर्फ राजा ज्यादातर अपने मामा के यहां रहता था। मृतक मारूफ उर्फ राजा द्वारा करीब 06 माह पूर्व साकिब से 4,000 रूपये उधार लिए थे। साकिब द्वारा कई बार अपने रूपये राजा से मांगे गये थे लेकिन राजा रुपये नहीं दे रहा था। 27 नवंबरप को मारूफ उर्फ राजा द्वारा साकिब को दोस्तपुर के किसी परिचित लड़के से पैसे दिलवाने की बात कही गयी थी। तीनों लोग मारूफ की स्कूटी पर बैठकर दोस्तपुर की तरफ गये थे। मारूफ उर्फ राजा काफी देर तक पैसे देने के लिए उनको इधर-उधर घुमाता रहा, लेकिन जब राजा ने उधार के रुपए साकिब को नहीं दिए तो उसने राजा की पीठ में चाकू घोंप दिया। इसी बीच घायल साकिब की जंगल में गला रेत हत्या कर दी गई और शव को छुपा दिया गया। यही नहीं मृतक की स्कूटी को भी जंगल में छुपा दिया और आरोपी फरार हो गए। चाकू मारते समय हत्यारोपी साकिब के हाथ में भी चोट लग गई और वह भी घायल हो गया। वारदात के दिन से ही साकिब गायब था।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story