×

Bulandshahr Crime News: वाहन चोर गैंग का खुलासा, अगर आप की गाड़ी चोरी गई है तो यहां चेक करें

Bulandshahr Crime News: जनपद बुलंदशहर में नरसैना थाना पुलिस ने दिल्ली- एनसीआर (Delhi- NCR) में वाहनों की चोरी (vehicles theft) करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 22 Nov 2021 5:08 PM IST
Bulandshahr Crime News: Revealed vehicle thief gang, check here if your car is stolen
X

बुलंदशहर: वाहनों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार 

Bulandshahr Crime News: नरसैना थाना (Narsaina Thana) पुलिस ने दिल्ली- एनसीआर (Delhi- NCR) में वाहनों की चोरी ( vehicles theft) करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। जिनके कब्जे से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर के नंबर प्लेट लगे 11 दो पहिया वाहन व अवैध हथियार (illegal weapons) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि नर्सेना थाना पुलिस को एक डिग्री कॉलेज के पीछे झाड़ियों में चुपे चोरी के वाहनों को बेचने के लिए ले जाने की जानकारी जैसे ही मिली नर्सेना थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार (gangsters arrested) कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी की 09 मोटर साईकिल, 02 स्कूटी व अवैध असलहा बरामद हुआ है।

बरामद वाहनों पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र (Delhi NCR Region) के नंबरों की नंबर प्लेट लगी थीं। गिरफ्तार बदमाश चोरी किए गए वाहनों की नंबर प्लेट बदल कर और डुप्लीकेट कागज तैयार कर ग्रामीण इलाकों में चोरी के वाहनों को बेचने का गोरखधंधा कर रहे थे।

गिरफ्त में आये वाहन चोरों के नाम सोमपाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बुकलाना थाना नरसैना जनपद बुलंदशहर निवासी मोहल्ला अजीजाबाद कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर व जयदेव पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम इलना थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर है।

हिस्ट्रीशीटर पर है 32 मामले दर्ज

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमपाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बुकलाना (Village Buklana) थाना नरसैना जनपद बुलंदशहर का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। सोमपाल के खिलाफ 32 संगीन मामले दर्ज हैं।


ये दोपहिया वाहन हुए बरामद

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बरामद 11 वाहनों में से 7 वाहनों का पता चल गया है जिनको संबंधित थाना पुलिस को बताया जा रहा है चोरी किए गए ट्रेस हुए वाहन खानपुर आहार नर्सेना दादरी ग्रेटर नोएडा और औरंगाबाद थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे। एसएसपी ने बताया कि स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल न० यूपी-13एएच-8381 (असली न०-यूपी-13बीएच-4838) (खानपुर क्षेत्र से चोरी, स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न० यूपी-13एएच-8381 (असलीन०-एचआर-51 बीक्यू-5294) (अहार क्षेत्र से चोरी), स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न0 यूपी-17ए-6463 (असली न०-यूपी-15वी-9243), स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर (असली न०-यूपी-13एजेंड-7253), स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल नं0- यूपी-13एजैड-5322 (थाना नरसैना क्षेत्र से चोरी), स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न० यूपी-13आर-6769 (असली नं0-यूपी-13एसी-0820), एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल नं0- यूपी-13एडब्लू-1751 (थाना स्याना क्षेत्र से चोरी), बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बिना नम्बर (असली नं०-यूपी-16डब्लू-8646) (थाना दादरी, नोएडा से चोरी), स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न० यूपी-13एक्स-1014 (असली न० यूपी-13एक्स-1944), एक्टिवा स्कूटी नए यूपी-13एस-1741 (असली न०-यूपी-16 बीवी-0675) (थाना सेक्टर-49 नोएडा: से चोरी), एक्टिवा स्कूटी न०-यूपी-13एयू-4156 (असली न०-यूपी-14 बीडी-5808),बाइक चोरी करने के उपकरण- मास्टर चाबियों का गुच्छा 01 प्लास, 01 पेंचकस, 03 नम्बर प्लेट भिन्न-भिन्न बरमाद हुई है। नरसैना क्षेत्र से दिनांक 20.11.2021 को चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना नरसैना पर पुअरा-425/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त बरामद स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल नए यूपी-13एएच-8381 (असली नम्बर एचआर-51 बीक्यू 5294) को थाना अहार क्षेत्र से दिनांक 21.11.21 को चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना अहार पर मुकदमा दर्ज है।

ये हुई ट्रेस...

स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न०- यूपी-13एजैड-5322 को थाना 379 मादवि पंजीकृत है। बरामद एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल नं० यूपी-13एडब्लू-1751 को थाना स्याना क्षेत्र से दिनांक 17.11.21 को चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना स्याना पर मुअस 586/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न0-यूपी-13एएच-8381 (असली नम्बर-यूपी-13बीएच-4838) को थाना खानपुर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना खानपुर पर मुअस 281/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बिना नम्बर (असली नम्बर यूपी-16डब्लू-8646) को थाना दादरी (नोएडा) क्षेत्र से घोरी तथा बरामद एक्टिवा स्कूटी नं) यूपी-13एस 1741 (असली नम्बर- यूपी-16बीवी 0675) को थाना रोक्टर-49 (नोएडा) क्षेत्र से चोरी करना बताया है जिनके संबंध में क्रमशः मुअस 228/10 थाना दादरी व मुअसे-1172/19 थाना सेक्टर-49 पंजीकृत है तथा बरामद स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल न० यूपी-13एक्स-1014 (असली नम्बर यूपी-13एक्स 1944) थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story