×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr Crime News: राखी बांधने जा रही बहन हुई हादसे की शिकार, दंपती की मौत

खुशी कब मातम में बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही बहन हादसे की शिकार हो गयी।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Aug 2021 8:13 PM IST (Updated on: 21 Aug 2021 8:44 PM IST)
couple died
X

सड़क दुर्घटना में मृत दंपति सुदेश और माया देवी की फाइल तस्वीर

Bulandshahr Crime News: खुशी कब मातम में बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही बहन हादसे की शिकार हो गयी और दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात कार के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ में रहने वाली माया देवी (38) अपने पति सुदेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने भाई को राखी बांधने के लिये अलीगढ़ जा रही थी। रास्ते में गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐचना के निकट सामने की तरफ से आ रही आई कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सुदेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लहूलुहान अवस्था में माया देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी से हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।

सुदेश के पुत्र नकुल ने बताया कि माया देवी ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हादसे में दम्पति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दम्पति की मौत के मामले में नकुल ने कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। गुलावठी पुलिस ने सुदेश के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान

हादसे के बाद मौके पर पहुचे स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार दम्पति सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये। ग्रामीणों ने दावा है कि यदि बाइक सवार ने अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। बता दें कि इस दुर्घटना में बाइक चालक सुदेश की चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि अगर वह हेलमेट पहना होता तो बचने की ज्यादा उम्मीद थी। फिलहाल इस दुर्घटना से दोनों परिवारों के घरों में मातम पसर गया है। इस घटना से सभी आहत नजर आ रहे हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक कार चालक का पता नहीं लग सका था।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story