TRENDING TAGS :
Bulandshahr Crime News: किसान की हत्या में दो भाई समेत चार को आजीवन कारावास, 20-20 हज़ार रुपये अर्थदण्ड की सजा मुकर्रर
Bulandshahr Crime News: जबकि भतीजा घर की छत पर सो रहा था आरोप है कि घर में सो रहे कल्लन की गांव के ही जयकरन पुत्र हीरा, विजय सिंह, समय सिंह पुत्र गण मोती सिंह व रोबिन पुत्र राजू ने सोते समय गोलीयां मारकर हत्या कर दी थी।
Bulandshahr Crime News: एडीज 6 बुलंदशहर (Bulandshahr) के न्यायधीश बसंत कुमार (Judge Basant Kumar) ने प्लाट के विवाद में घर मे सो रहे किसान की हत्या (farmer murder) के 4 हत्यारोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 20-20 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड की सजा मुकर्रर की है। एडीजे-6 बुलंदशहर कोर्ट के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता केशव देव शर्मा (Advocate Keshav Dev Sharma) ने बताया कि 02.05.2012 को थाना खानपुर के जवासा गांव निवासी कलम पुत्र नानका अपनी मां मुखी भाभी राजवती के साथ घर के आंगन में सो रहा था।
जबकि भतीजा घर की छत पर सो रहा था आरोप है कि घर में सो रहे कल्लन की गांव के ही जयकरन पुत्र हीरा, विजय सिंह, समय सिंह पुत्र गण मोती सिंह व रोबिन पुत्र राजू ने सोते समय गोलीयां मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हत्यारों को कल्लन के परिजनों ने देख लिया था।
बता दें कि कल्लन की हत्या के मामले में उसके भाई बुध पाल ने तीन हत्यारों को नामजद करते हुए 4 लोगों के खिलाफ थाना खानपुर पर मुअसं-62/2012 धारा 302,34 दर्ज कराया था। केशव देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जयकरन, विजय सिंह, समय सिंह व रोबिन सिंह (उपरोक्त) के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया, 8 गवाह पेश किए गए, तमाम साक्ष्य, गवाहों के बयानो व दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद एडीजे 6 के न्यायमूर्ति बसंत कुमार ने उक्त चारों हत्या के आरोपियों को कल्लन की हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 20-20 हज़ार रुपये के अर्थदंड की सजा मुकर्रर की है ।
सजा सुनाए जाने पर रोने लगे हत्यारे
एडीजे 6 बुलंदशहर के न्यायधीश बसंत कुमार द्वारा जैसे ही सजा मुकर्रर कर सुनाई गई तो सजा सुनकर हत्या के दोषी हत्यारों के होश फाख्ता हो गए आनन-फानन में हत्या के दोषी दो भाई बिलख बिलख कर रोने लगे , यही नहीं हत्यारों के परिजनों में भी कोहराम मच गया।
9 साल बाद मिला न्याय
मृतक कल्लन के भाई बुधपाल ने बताया कि उसे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा था, 9 साल बाद लंबी न्यायिक लड़ाई लड़ने के बाद उसे न्याय मिला है, हालांकि अपने भाई को याद कर बुधपाल व मृतक कल्याण के परिजन 9 साल पुरानी हत्या की वारदात को याद कर सिहर उठते हैं।
प्लाट के विवाद में हुई थी हत्या
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता केशव देव शर्मा ने बताया कि कलम का गांव में ही एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था और प्लॉट के विवाद के चलते ही कल लेन की हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया गया था