TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Bulandsahr News : बुलंदशहर में पुलिस ने गंजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Ragini Sinha
Published on: 30 Nov 2021 5:12 PM IST
Bulandshahr news
X

Bulandshahr news: 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Bulandshahr News: छतारी थाना पुलिस ने अन्तरराज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 9.6 कुन्तल गांजा बरामद किया है। गांजा तस्कर आंध्र प्रदेश से तस्करी करके यूपी में गांजे की सप्लाई करते थे। गांजा पैडलर्स के 5 साथी पुलिस को गच्चा दे कर फरार हो गये। छतारी थाना पुलिस ने पार्सल डाक लिखी एक कैंटर गाड़ी, 1 तमंचा, कारतूस, 1 चाकू आदि भी बरामद किया है।


भारी मात्रा में गांजे के बोरे कैंटर में लदे थे

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में ड्रग पैडलर्स के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जनपद भर की पुलिस अलर्ट थी, देर रात छतारी थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल चौधरी को एक पार्सल डाक लिखे एक कैंटर से तस्करी का गांजा थाना क्षेत्र की तरफ आने की सूचना मिली तो पुलिस सतर्क हो गयी। छतारी पुलिस ने डिबाई की तरफ जा रहे कैंटर को जैसे ही रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजे के बोरे कैंटर में लदे थे।


पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 9.60 कुन्तल गांजा किया बरामद

कैंटर के आगे ड्रग तस्करों की वरना गाड़ी भी चल रही थी, गाड़ी सवार गांजा तस्कर पुलिस को देख कार से फरार हो गये। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 9.60 कुन्तल गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.30 करोड रुपये है बरामद किया है, साथ ही स्वराज माजदा SML कैन्टर गाडी, 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, 1 चाकू बरामद किया है।

NDPS एक्ट में भेजा जेल

एसएसपी ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र रमेश पाल सिंह उर्फ गंगा सिंह निवासी ग्राम मोरेना थाना गभाना जनपद अलीगढ़ व अजय सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टीचर्स कॉलोनी कस्बा व थाना वेवर जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।


गांजे के पार्सल बोरे बनाकर करते हैं तस्करी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/मादक पदार्थ तस्कर है जिनके द्वारा वरना गाड़ी में सवार अपने फरार छह साथियों के साथ मिलकर हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) से मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर यूपी में लाते है और सप्लाई करते हैं। पुलिस से बचने को गांजा तस्कर कैंटर गाड़ी पर डाक पार्सल का बोर्ड लगाकर चलते हैं, गांजे के बोरे भी पार्सल की शक्ल के बनाते हैं, यही नहीं पुलिस की निगरानी के लिए बाकायदा गांजे से भरे वाहन के आगे लग्जरी कार से चलते हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story