TRENDING TAGS :
Bulandshahr news: शोर मचाने से मना करना पड़ा भारी, दबंगों ने पुजारी की कर दी पिटाई
Bulandshahr News: मंदिर के पुजारी (pujari ki pitai) को तीन भाइयों ने गाली गलौज कर जमकर पिटाई कर दी।
Bulandshahr news: खानपुर थाना खेत में स्थित एक मंदिर के पुजारी (pujari ki pitai) को तीन भाइयों द्वारा शोर मचाने से रोकने पर गाली गलौज कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है, जिससे ग्रामीणों में जो पुजारी को मानते हैं उनमें रोष व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी तीन भाइयों (police Arrested today live news) के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुजारी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr today Live news) के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव भर्रा में उमानंद महाराज गांव के ही एक मंदिर पर पिछले 6 वर्षों से पुजारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। पुजारी उमानंद महाराज (pujari ki pitai) का आरोप है कि देर रात को गांव के ही तेजपाल के पुत्र उमेश, योगेश्वर, करणवीर उनके घर आए और दरवाजा पीट कर शोर मचाते हुए अभद्रता करने लगे। जब उन्हें शोर मचाने से रोका तो एक राय होकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। तीनों इस दौरान गाली गलौज (Pujari ke sath Gali galauj) भी करते रहे। इस घटना में पुजारी चोटिल हो गए। पुजारी उमानंद महाराज ने अपनी जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा में न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि फिलहाल यह बात पता नहीं चल सकी है कि पुजारी उमानंद पर यह हमला किस कारण हुआ। इसके पीछे की वजह क्या थी।
पुजारी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि मामले को लेकर पुजारी उमानंद महाराज की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और एक आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई करने और फरार आरोपियों (police Arrested accused) की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित को मेडिकल परीक्षण कराने के भेजा गया है। फिलहाल गांव में शांति है। कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति सामान्य है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021