×

Bulandshahr News: प्रेमी के पिता की हत्या के बाद युगल ने जताया जान का खतरा, प्रेमिका का वीडियो वायरल, हत्यारोपी है फरार

Bulandshahr News: जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव रिढ़ावली निवासी एक युवती ने गांव के ही गैर बिरादरी के युवक विनीत से प्रेम विवाह किया था, जिसको लेकर प्रेमी युगल के परिजनों के बीच तनाव चल रहा था

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 22 Nov 2021 6:17 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो 

Bulandshahr News: गुलावठी कोतवाली (Gulavathi Kotwali) क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर पति के पिता की हत्या के बाद पत्नी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (mukhyamantri yogi adityanath) व पुलिस (police) से सुरक्षा व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है साथ ही जान को भी खतरा बताया है। पत्नी का दावा है कि जान बचाने को छुपकर रहने को मजबूर है। पत्नी की गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि 3 दिन पूर्व गोली मारकर उसके पति के पिता यानी ससुर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयीं थी, हालांकि 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

जानिये क्या था पूरा मामला


जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr News) के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव रिढ़ावली निवासी एक युवती ने गांव के ही गैर बिरादरी के युवक विनीत से प्रेम विवाह (prem vivah) किया था, जिसको लेकर प्रेमी युगल के परिजनों के बीच तनाव चल रहा था और प्रेमी युगल छुपकर रहने को मजबूर था, तीन दिन पूर्व गोलियां मारकर प्रेमी युवक के पिता रतनपाल की उस समय गोलियां मारकर हत्या (bulandshahr crime news) कर दी गई थी जब वह अपनी छोटी पुत्रवधू के साथ खेत पर काम करने गया था। दिनदहाड़े हत्या (bulandshahr crime today) की वारदात से हड़कंप मच गया हत्यारों की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता की तहरीर पर प्रेमिका के चार भाइयों, पिता के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

प्रेमिका ने वीडियो वायरल कर लगायी कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार

प्रेमी युवक के पिता की हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है, जिसको लेकर पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। सोमवार को प्रेम विवाह करने वाली युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हुआ जिसमें युवती ने अपने व अपने पति के साथ ससुराल के अन्य सदस्यों की जान का खतरा जताया है, साथ ही अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से दहशत में है। वायरल वीडियो में प्रेम विवाह करने वाली युवती ने सरकार व प्रशासन से सुरक्षा व आरोपियों को गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है।

प्रेमी युगल का दावा..आज भी बना है जान का खतरा!

प्रेम विवाह करने वाले युवक विनीत ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद से ही जान का खतरा बना है, दोनों जान बचाकर जहां तहां छुपकर रहने को मजबूर हैं ,हालांकि महिला आयोग और पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर पहले ही हत्या का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, मगर कोई कार्यवाही न होने पर 3 दिन पूर्व पिता रतन पाल की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, घर से बाहर निकल नहीं सकते, घर से बाहर निकलते ही कोई भी अनहोनी वारदात हो सकती है। आरोपियों की फरारी से जान का भय बना है।

कोतवाल बोले...सुरक्षा को घर पर तैनात है पुलिसकर्मी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर (thana prabhari Dharmendra Singh Rathore) ने प्रेम विवाह करने वाली युवती के वायरल वीडियो के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि रतन पाल के घर पर दो पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। गांव में पुलिस गश्त कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी को स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 3 दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story