TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: वोट से पहले नोट का खेल शुरू, नेता बोले- नोट बांटना गुनाह नहीं
सपा के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का खेतों पर काम कर रही महिलाओं व सड़क पर चल रही महिलाओं को रोककर नोट बांटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
Bulandshahr News: चुनाव में वोट से पहले नोटतंत्र का खेल एक एक बार फिर शुरू हो गया है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं, चुनाव लड़ने के दावेदार नोट तंत्र का सहारा खुले आम ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है, जहां 2022 के चुनाव को लेकर वोट तंत्र से पहले नोट तंत्र का खेल शुरू हो गया है। डिबाई विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे सपा के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का खेतों पर काम कर रही महिलाओं व सड़क पर चल रही महिलाओं को रोककर नोट बांटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
नोट दे बोले...घर कहना गुड्डू भैया आये थे (MLA Bhagwan Sharma viral video)
वायरल वीडियो में समर्थकों और कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में हाथ में नोटों की गड्डियां लेकर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के सपा के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित जाते दिख रहे हैं, यही नहीं बाकायदा खेतों पर काम करने वाली महिलाओं को बुलाकर उन्हें गड्डी में से नोट निकालकर बांटते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो में गुड्डू पंडित यह भी कह रहे हैं कि अपने घर जाकर कहना कि गुड्डू भैया आए थे।
सड़क पर रुके तो फिर महिलाओं को बांटने लगे नोट
सपा के डिबाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का एक नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर नोट बांटते के वायरल हो रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में डिबाई विधानसभा क्षेत्र में ही सड़क पर जाम लगा, तो गुड्डू पंडित अपने गाड़ियों के काफिले के साथ रुके और गाड़ियों से उतरकर फिर सड़क किनारे आती कामगार महिलाओं को देख उन्हें नोट बांटने लगे।बड़ा सवाल यह है कि चुनाव नजदीक आते ही गुड्डू पंडित को नोट तंत्र की याद आ जाती है और नोट तंत्र का खेल शुरू कर देते हैं। वो भी सिर्फ अपने चुनावी क्षेत्र में। लेकिन खास बात ये है कि चुनाव खत्म होने के बाद आखिर नोट बांटने वाले ऐसे नेता कहां गायब हो जाते हैं, अपने चुनावी क्षेत्र से बाहर के लोगो या महिलाओं को नोट बांटते क्यों नही दिखते? वायरल वीडियो में महिलाओं को 100-100 के नोट गुड्डू पंडित बांट रहे हैं।
लोगों की मदद करना गुनाह नहीं-गुड्डू पंडित
बसपा व सपा से विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित दावा कर रहे हैं कि वह जलेबियां खाने के लिए महिलाओं को नोट बांट रहे थे, अभी चुनाव आया नहीं है, चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है। चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं हुई है। ऐसे में नोट बांटना शायद अपराध नहीं है। किसी की आर्थिक मदद करना भी कोई गुनाह नहीं है।