TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में होमगार्ड की गुंडागर्दी, दो युवकों को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक होमगार्ड द्वारा 2 युवकों को बेल्ट से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Bulandshahr News: बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड द्वारा 2 युवकों को बेल्ट से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का पता लगा कर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेज गया।
दरअसल, बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव करौंजी के पास एक होमगार्ड द्वारा दो बाइक सवार युवकों को पकड़कर बेल्ट से बेरहमी से सरेआम पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद एसएसपी ने तत्काल मामले की जांच करायी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो 29 जुलाई का है, जिसका 4 अगस्त को पता चला। वायरल वीडियो में पीटते दिख रहे होमगार्ड की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलपुर में रहने वाला युवक राहुल अपने दोस्त नरेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में किसी बात को लेकर होमगार्ड धर्मवीर से विवाद हो गया। विवाद होने पर धर्मवीर होमगार्ड ने ट्रक के साथ गाली गलौज की और उसके बाद गाली गलौज और मारपीट की घटना होने की जांच प्रकाश में आई है। फिलहाल राहुल ने आरोपी होमगार्ड धर्मवीर के खिलाफ धारा 323 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड धर्मवीर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेजा है।
ये था मामला
जहांगीराबाद कोतवाली के गांव मंगलपुर मैं रहने वाले राहुल और नरेंद्र बाइक पर सवार होकर 29 जुलाई को अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक तेज चलाने को लेकर होमगार्ड ने बाइक सवार दोनों युवकों को रोक लिया और फिर होमगार्ड ने युवकों पर कहर बरपाया। होमगार्ड की हनक का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, तो महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में होमगार्ड युवकों से पूछ रहा है कि क्यों भाग रहे थे? कहां लूट करके आ रहे हो? कहां है तुम्हारा तमंचा? जैसे सवाल किसी बड़े बदमाश से पूछे जाते हैं। होमगार्ड बेल्ट से पीटते हुए युवकों से पूछ रहा है। होमगार्ड दोनों युवकों को बेरहमी से सरेआम बैल्ट से पीटता रहा और लोगों की भीड़ मूकदर्शक बनी देखती रही। किसी ने भी होमगार्ड के कहर से दोनों युवकों को बचाने की कोशिश तक नहीं की।