×

Bulandshahr News: बुलंदशहर में एडीजी और आईजी ने की अपराध समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Bulandshahr News: मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल व आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen ने बुलंदशहर में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 Dec 2021 7:39 PM IST
Bulandshahr News in Hindi
X

अपराध समीक्षा बैठक करते हुए एडीजी और आईजी। 

Bulandshahr News: मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल (Meerut Zone ADG Rajiv Sabharwal) व आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar) ने बुलंदशहर (Bulandshahr) में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक (crime review meeting) की और आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चुनाव को किसी भी रूप तरीके से प्रभावित करने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


आज मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल (Meerut Zone ADG Rajiv Sabharwal) एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह (Senior Superintendent of Police Bulandshahr Santosh Kumar Singh) की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी (Superintendent of Police Nagar Surendranath Tiwari), अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरंगबली चौरसिया (Additional Superintendent of Police Rural Barangbali Chaurasia) व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर (Additional Superintendent of Police Crime Kamlesh Bahadur) सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं सीएफओ ने भाग लिया।


बैठक में इन पर की गई चर्चा

इस समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, आगामी विधानसभा निर्वाचन, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न, अनावरण को शेष डकैती/लूट/हत्या के पंजीकृत अभियोगों आदि मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग व शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10/जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने और जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्रवाई करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।


चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए दिए निर्देश

साथ में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि अवैध शराब का निर्माण, बिक्री, आवागमन आदि में पुलिस या किसी अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है या उनके क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहोल में सम्पन्न कराए जाने एवं विशेष रूप से शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण आदि के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गये। यह भी निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव, मजरे है, का लगातार भ्रमण करते रहे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story