TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 14 शातिर असलहों के साथ गिरफ्तार, गन्ना क्रय केंद्रों को बनाते थे निशाना
Bulandshahr news Today: बदमाश बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ जनपद के गन्ना क्रय केंद्रों पर वारदातों को अंजाम देते थे।
Bulandshahr news Today: गुलावठी पुलिस (Gulavathi Police) व स्वाट टीम (SWAT Team) ने गन्ना क्रय केंद्रों (ganna kray kendra ) को निशाना बना लाखों की चोरी ( lakho ki chori) व लूट की वारदातें करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 14 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 14 देशी तमंचे, 20 कारतूस वारदात में प्रयुक्त होने वाला एक कैंटर तथा गन्ना क्रय केंद्रों से चोरी किये गये लाखों रुपए के सामान को बरामद किया है। ये बदमाश बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ जनपद के गन्ना क्रय केंद्रों पर वारदातों को अंजाम देते थे।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 7 नवंबर 2021 को वेव शुगर मिल बुलंदशहर के महाप्रबंधक चंद्रवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि पितोबास के गन्ना क्रय केंद्र पर कुछ अज्ञात चोर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सैल, बांट सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम को बीती रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक कैंटर में कुछ बदमाश कांटा चोरी कर जा रहे हैं, तो स्वाट टीम और गुलावठी पुलिस ने गुलावठी-सिकंदराबाद मार्ग पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में कैंटर को घेराबंदी कर रोक लिया। चारों तरफ से घिरा देख कैंटर में मौजूद बदमाश पुलिस का विरोध नहीं कर पाए। पुलिस ने केंटर को कब्जे में ले उसमें सवार 14 बदमाशों (14 badmash) को पकड़ सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पितोबास सहित कई गन्ना क्रय केंद्र पर की गई वारदात को अंजाम देने कबूल कर लिया। पकड़े गए बदमाश चोरी का माल बेचने जा रहे थे।
पुलिस की गिरफ्त के आये हापुड व गाज़ियाबाद के ये बदमाश
गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि स्वाट टीम व गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सलाउद्दीन उर्फ जोनी पुत्र अलाउद्दीन निवासी खरखौदा, शिफातूल नवी पुत्र सुलेमान, नासिर पुत्र फहीमुद्दीन, तारीक पुत्र फैयाज, बृजेश कुमार पुत्र राम कुमार, सोनू पुत्र भूप सिंह, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सूरजपाल, पुष्पेंद्र पुत्र कलवा, निसार उर्फ कालू पुत्र अलीमुद्दीन, फहीम पुत्र कासिम निवासी गण जनपद हापुड़, गुलजार पुत्र उस्मान, युसूफ पुत्र निजाम, यूनुस पुत्र अल्लामेहर, महाराज पुत्र सलीम निवासीगण जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 तमंचे 20 कारतूस व चोरी किया गया वेव शुगर मिल के पिटोबास गन्ना क्रय केंद्र का कांटा, बाट व एक मिनी ट्रक आदि लाखों रुपए का माल बरामद किया है।
1500-2000 रुपये मिलती थी एक रात की मजदूरी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सलाउद्दीन उर्फ जोनी व शिफातुल नवी पूरा गैंग चलाते हैं और वारदात से पहले रैकी करते है तथा बाद में मजदूरों को एकत्र कर वारदात को अंजाम देते हैं। एसएसपी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि गिरोह के सरगना वारदात के लिए चोरी किए गए सामान को उठाने के लिए नये मजदूरों को एक रात का 15 सौ रुपए और पुराने मजदूरों को ₹2000 रुपये भाड़ा देते थे, अच्छी मजदूरी मिलने के लालच में मजदूर युवक वारदात में लिप्त हो जाते।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 12 नवंबर की रात्रि में थाना अगौता क्षेत्र के ग्राम गंगावली स्थित गन्ना तौल केंद्र से कांटा उखाड़कर चोरी किया गया था, इस घटना के संबंध में थाना अगौता पर मुअसं 240/21 धारा 379 दर्ज किया गया था । इस घटना से संबंधित अभियुक्तों से 10 गाटर, 5 प्लेट, एक तिपायी, एक तराजू स्केल, तराजू के दो पल्ले मय जंजीर, एक जंजीर लोहा, लोहे की प्लेट, 12 बाट, 04 लोड सेल बरामद हुए हैं।
7/8 नवंबर की रात्रि में थाना गुलावठी क्षेत्र ग्राम पितोबास के गन्ना सेंटर से गन्ना तोल वाला कांटा व बाट उखाड़कर चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में वादी चन्द्रवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पन्नीनगर बुलन्दशहर की तहरीर पर थाना गुलावठी पर मुअसं - 714/21 धारा 379 दर्ज कराया था।
25/ 26 अक्टूबर की रात्रि में थाना नरसेना क्षेत्र में ग्राम केला मोड़ के पास ग्राम जलालपुर रोड स्थित गन्ना तोल सेंटर का काटा चोरी करने की घटना कारित की गई थी। इस घटना के संबंध में थाना नरसेना पर मुअसं-410/21 धारा 379 दर्ज हुआ। इस घटना से संबंधित अभियुक्तों से एक प्लेट व 02 गाटर बरामद हुए हैं। शेष सामान अभियुक्तों द्वारा कबाड़ी को बेचना बताया।
25/26 अक्टूबर की रात्रि में ही जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र जंगल ग्राम रहरवा से कांटा चोरी किया गया था। इस घटना के संबंध में थाना बहादुरगढ़ पर मुअसं - 312/21 धारा 379 दर्ज है। इस घटना से संबंधित दो लोड सेल स्टील बरामद हुए है।
¾ नवंबर की रात्रि में जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र ग्राम गोहरा आलमगीरपुर से भी गन्ना क्रय केन्द्र से तौल कांटा चोरी किया गया था इस घटना के संबंध में थाना बाबूगढ़ पर मुअसं-485/21 धारा 379 पंजीकृत है। इस घटना से संबंधित चार लोड सेल बरामद हुए हैं तथा कुछ सामान कबाड़ी को बेच दिया गया था।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021