×

Bulandshahr News: विस चुनाव से पहले तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार, 42 तमंचे बरामद

Bulandshahr News: बुलंदशहर की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है, जो गुलावठी के ही एक खण्डहर में चल रही थी। अवैध तमंचा फैक्ट्री से पुलिस ने 18 बने व 24 अधबने तमंचे, 10 कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरणों के साथ 2 अवैध तमंचों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 5 Jan 2022 6:12 PM IST
Illegal firearm factory raided in Bulandshahr
X

पकड़े गए आरोपी पुलिस के साथ। 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद (Bulandshahr district of UP) की गुलावठी कोतवाली पुलिस (Gulavathi Kotwali Police) ने विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है, जो गुलावठी के ही एक खण्डहर में चल रही थी। अवैध तमंचा फैक्ट्री से पुलिस ने 18 बने व 24 अधबने तमंचे, 10 कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरणों के साथ 2 अवैध तमंचों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

खण्डहर में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री

डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि चुनाव से पहले गुलावठी कोतवाली पुलिस (Gulavathi Kotwali Police) ने छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है, जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। उन्होंने बताया कि गुलावठी कोतवाली पुलिस (Gulavathi Kotwali Police) को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नई मंडी के पास एक खण्डहर में अवैध तमंचे बनाने का काम चल रहा है, बस फिर क्या था गुलावठी कोतवाली पुलिस (Gulavathi Kotwali Police) ने घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की और मौके से दो तमंचा सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। गुलावठी पुलिस (Gulavath Police) ने मौके से 18 तमंचे बने और 24 तमंचे अधबने बरामद किए हैं, जबकि 8 जिंदा व दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं। मौके से अवैध तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।


तमंचों के ये 2 सौदागर गिरफ्तार

डीआईजी बने इस एसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस ने हनीफ उर्फ निप्पन पुत्र हबीब निवासी पीरखा गुलावठी, अय्यूब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला पीरखां गुलावठी को गिरफ्तार किया है। हनीफ शातिर गोकशी है और गैंगस्टर में भी निरुद्ध हो चुका है। जब कि अय्यूब पर भी 2 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। हालांकि एसएसपी ने तमंचा फैक्ट्री के पकड़े जाने से अपराधों पर अंकुश लगने की बात कही है


जांच में जुटी पुलिस

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा (Gulavathi Kotwali In charge Inspector Yagyadutt Sharma) ने बताया कि तमंचे कहां बेचे जाते थे, कितने के बेचे जाते थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story