TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: दूध दुह रही महिला की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी की ग्रामीणों ने की धुनाई
Bulandshahr News: किसान मुकेश कुमार की पत्नी अनीता घर में भैंस का दूध निकाल रही थी कि तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक घर में घुस गए और भैंस का दूध निकाल रही अनीता की पीठ में गोली मार दी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के जहाँगीराबाद (Jahangirabad) कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के दूध दुहा ( काढ ) रही महिला की रंजिशन घेर में घुसकर गोली मारकर हत्या ( goli markar hatya ) कर दी गयी, दूध लेने के बहाने हत्यारे घर में घुसे थे। ग्रामीणों ने हत्यारो के एक साथी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सौप दिया। एसपी सिटी व कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम (post mortem) को भेज दिया गया है और जांच में जुट गयी है।
जनपद के जहाँगीराबाद कोतवाली के गांव जटवाई मैं रहने वाले किसान मुकेश कुमार की पत्नी अनीता रोजाना की तरह अपने घर में भैंस का दूध निकाल रही थी कि तभी दूध लेने के बहाने बाइक पर सवार होकर तीन युवक मुकेश के घर में घुस गए और भैंस का दूध निकाल रही अनीता की पीठ में गोली मार दी और फरार हो गए गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहे हत्या आरोपियों के एक साथी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और गोली लगने से लहूलुहान हुई अनीता को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया, जिसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीओ अनूपशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनीता की हत्या (hatya) के बाद परिवार में कोहराम मचा है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है
एक सप्ताह से दूध लेने आ रहा था युवक
हत्या आरोपियों के साथ भाग रहे एक युवक को पकड़ ग्रामीणों ने जब उसकी धुनाई की तो आरोपी युवक खुद को निर्दोष बता रहा था, ग्रामीण का दावा था कि वह पिछले कई दिनों से दूध लेने आ रहा है और इसका हत्या से कोई संबंध नहीं है। बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले ही पकड़े गये युवक ने दूध बांधा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की पूछताछ में जुटी है।
हो सकता है सुपारी किलिंग का मामला (Supari Killing)
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हत्या के पीछे रंजिश का मामला सामने आ रहा है आशंका है कि भाड़े के हत्यारों से हत्या कराई गई है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिए पूछताछ शुरू कर दी है।