TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में धरपकड़ अभियान: पुलिस ने 25 हजार के 2 इनामी सहित 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के सख्त निर्देश के बाद जनपद की पुलिस हरकत में आ गई है। 24 घंटे में धर-पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने 25 हजार के 2 इनामी सहित 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार किया।
Bulandshahr News: एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) के सख्त निर्देश के बाद जनपद की पुलिस हरकत में आ गई है। 24 घंटे में जहां अगौता वे आगरा की एसटीएफ पुलिस (Agra STF Police) ने 25000 रुपये के इनामी डकैत बिलाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं, शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police) ने अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी सागर राठौर को गिरफ्तार किया है, जबकि अनूप शहर कोतवाली पुलिस (Anoop Shahar Kotwali Police) ने 25 साल से फरार चल रहे अतीक उर रहमान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि जनपद भर में शातिर बदमाशों के खिलाफ विशेष धर-पकड़ अभियान चलाया गया, जिसमें 24 घंटे में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे एक डकैत सहित 3 को गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ में 25000 का इनामी डकैत बिलाल गिरफ्तार
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर सन्तोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि अगौता थाना प्रभारी नीरिक्षक अमर सिंह (Agota police station in-charge inspector Amar Singh) व आगरा की STF टीम (Agra STF Police) ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार रुपये इनामी अपराधी बिलाल पवसरा-औरंगाबाद रोड पर जा रहा है। इस सूचना पर दोनों टीम जैसे ही पवसरा से औरंगाबाद की तरफ सड़क पर पहुंची, तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया और पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर अगौता - औरंगाबाद मार्ग पर एक गेहूं के खेत में घुसे डकैत बिलाल को घेराबन्दी कर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
डकैत ये सामान किया बरामद
गिरफ्तार डकैत का नाम बिलाल हुसैन पुत्र जानी शेख निवासी ग्राम गढी, बिचौला थाना धनारी जिला सम्भल है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 देशी तमन्चा, 2 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस बरामद किया है। बिलाल नरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात में वांछित चल रहा था।
शिकारपुर पुलिस ने 25000 के इनामी हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
शिकारपुर कोतवाली (Shikarpur Kotwali) के प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा (In-charge Inspector Rishi Pal Sharma) ने बताया कि अपहृत अजय कुमार हत्याकांड में वांछित 25000 रुपये का इनाम घोषित अपराधी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता- 1. सागर राठौर पुत्र अजीत राठौर निवासी अभिमन्यु अपार्टमेन्ट डी ब्लाक राजेन्द्र पार्क थाना राजेन्द्र पार्क, गुडगांव, हरियाणा को वारदात में प्रयुक्त एसेन्ट कार सहित गिरफ्तार किया है।
शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police) की ओर से 29 नबंवर को अपहृत अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौ० मूर्ति विहार कस्वा व थाना शिकारपुर बुशहर को उसके दोस्तों गोल्डी उर्फ दीपान्शू शर्मा ने अपनी शादी की पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा के शव के कपड़े उतारकर नग्न अवस्था मे आँचरूकला काली नदी के पुल से नदी में फैंक दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर भादवि बनाम गोल्डी उर्प दीपांशु शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी मौ. मूर्ति विहार कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, शिवम उर्फ विवेक पुत्र अशोक कुमार निवासी मौ. खुर्जी बस स्टैण्ड मौ. मुफ्तीबाडा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, सुमित पुत्र नरेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, हनी पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम सरगाँव थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ था है।
घटना में संलिप्त उपरोक्त गोल्डी शर्मा, शिवम, सुमित व हनी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त सागर राठौर पुत्र अजीत राठौर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आज थाना शिकारपुर पुलिस (Thana Shikarpur Police) द्वारा अभियुक्त सागर राठौर को निर्माणाधीन कृष्ण धाम मन्दिर शिकारपुर के पास से गिरफ्तार कर घटना में एसेंट कार बरामद की है।
अनूपशहर पुलिस ने 25 साल से फरार शातिर को पकड़ा
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा (Anupshahr Kotwali in-charge Inspector Premchand Sharma) ने बताया कि 25 वर्षो से फरार वारटी अतीर्करहमान को गिरफ्तार किया है। प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अतीकुरहमान पुत्र मौ. ईशाक मूल निवासी मॉ. बंशीधर कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के खिलाफ एक मामला कोर्ट में लंबित था, 25 साल से फरार चल रहा था। अपनी संपत्ति बेचकर बुलंदशहर में किराए के मकान में छुप कर रहा था जिसे आज अनूपशहर पुलिस (Anupshahr Poice) ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।