×

Bulandshahr News: पीएम-सीएम को गाली देने के आरोप में हुई पूर्व विधायक पर FIR, जानें कौन क्या बोला

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में डिबाई के पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा और गुड्डू पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को गालियां (Shri Bhagwan Sharma abused PM and CM) दी है यह आरोप भाजपा नेता ठाकुर गिरिराज सिंह ने लगया है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 Dec 2021 7:33 PM IST
Bulandshahr News: FIR against former MLA for abusing PM-CM, know who said what
X

बुलंदशहर: शादी सामारोह के दौरान श्रीभगवान शर्मा और ठाकुर गिरिराज सिंह

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (District Bulandshahr) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को गाली देने का आरोप लगा भाजपा नेता ने डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा (Shri Bhagwan Sharma) उर्फ गुड्डु पंडित पर लगाया है जिसके खिलाफ FIR दर्ज करायी गई है। हालांकि गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) ने आरोपो को गलत बताया है।

केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार बुलंदशहर के चेयरमैन ठाकुर गिरिराज सिंह (Thakur Giriraj Singh) ने अहमदगढ़ थाने (Ahmedgarh Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को भाजपा कार्यकर्ता एमपी सिंह मीणा की पुत्री का शादी समारोह था जिसमें गिर्राज सिंह शिरकत करने गए थे आरोप है कि डिबाई के पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा और गुड्डू पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को गालियां (Shri Bhagwan Sharma abused PM and CM) दी, जिसका विरोध करने पर गिर्राज सिंह को बहुत लेने की धमकी दी गई मामले को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा और गुड्डू पंडित के खिलाफ अहमदगढ़ थाने धारा 504, 505(2), 506 आईपीसी के तहत दर्ज करायी है।



जानिये गुड्डू पंडित - भाजपा नेता की वायरल वीडियो में कौन क्या बोला

बता दें कि एक शादी समारोह में गुड्डू पंडित और ठाकुर गिरिराज सिंह के बीच हुई हॉट टॉक का 46 सेकेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वायरल वीडियो में क्या है आप भी जानिये.....

गिरिराज सिंह-अपने आप को जाने क्या समझे है गवर्नर ये,

गुड्डू पंडित- तेरे से क्या बदतमीजी की है, क्या करेगा,

गिरिराजसिंह-मोदी-योगी को गाली बक रहा है ,

गुड्डू पंडित-थाने में बक दूं, आ जा

गिरिराज सिंह-जा अपना काम कर,

गुड्डू पंडित-आ जा, बाहर आ जा

गिरिराज सिंह- आ रहा हूँ

वायरल वीडियो में आयोजक और मेजबान दोनों के बीच मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी करते सुनाई पड़ रहे हैं । यहां हमने सिर्फ वायरल वीडियो में क्या है वही बताया है। हम न तो वायरल वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और न हीं शादी समारोह में दोनो।के बीच क्या कहा इस बात की पुष्टि कर रहे हैं, सिर्फ वायरल वीडियो में क्या सुनाई पड़ रहा है वह बता रहे हैं। इसकी सत्यता तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।



गुड्डू पंडित बोले..पीएम सीएम को नही कहे अपशब्द

डिबाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित नए दावा किया है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम आदित्यनाथ योगी को गालियां नहीं दी गुड्डू पंडित का दावा है कि भाजपा नेता मामले को जानबूझकर तूल देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि एक भाजपा नेता ने मुझसे नमस्कार किया मैंने कहा नमस्कार बोला पूछा आप कैसे हैं तुमने कहा आशीर्वाद है मैंने कहा तुम पर तो मोदी और योगी का आशीर्वाद है इसी बात को तूल देने लगे तो मैंने कह दिया कि ए तलवार अब तुझको झुकना होगा गर्दन ने बगावत कर ली है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story