×

Bulandshahr News: बुलंदशहर की CO वंदना ने जीता गोल्ड मैडल, UPP खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में महिला क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने बैडमिंटन मिश्रित युगल के फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Dec 2021 7:53 PM IST
Bulandshahr News: CO of Bulandshahr won Gold Medal in UPP Sports Competition (Badminton), got rewarded
X

बुलंदशहर: डिबाई की सीओ वंदना शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल 

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (Uttar Pradesh Police Annual Sports Competition) में ( बैडमिंटन ) पर बुलंदशहर के डिबाई की सीओ वंदना शर्मा (Vandana Sharma, CO of Dibai) ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया, जबकि राजपत्रित अधिकारी बैडमिंटन कंपटीशन में कांस्य पदक पर कब्जा कर पाई गोल्ड मेडल जीतने वाली सीओ वंदना शर्मा को लखनऊ में एडीजी ने पुरूस्कृत और बुलंदशहर आने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने सम्मानित किया।

सीओ वंदना ने जोनल टीम (zonal team) में किया प्रतिभाग

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 38वीं इंटर जोन (उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता, बैडमिंटन)-2021 दिनांक 05.12.2021 से 08.12.2021 तक जनपद आगरा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्य हॉल में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित राजपत्रित महिला/पुरुष पुलिस अधिकारियों की प्रत्येक जोन स्तर पर एक टीम बनाकर प्रतिभाग किया गया था।


सीओ वंदना शर्मा ने मेरठ जोन को वापस दिलाया गोल्ड मैडल

मेरठ जोन की टीम में जनपद बुलंदशहर से महिला क्षेत्राधिकारी डिबाई सुश्री वंदना शर्मा ने प्रतिभाग किया । महिला क्षेत्राधिकारी डिबाई द्वारा बैडमिंटन मिश्रित युगल (badminton mixed doubles)(फाइनल) मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता तथा व्यक्तिगत बैडमिंटन (फाइनल) मैच में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर जनपद बुलंदशहर पुलिस को गौरवान्वित किया है। सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ जोन से गोल्ड मेडल हारने के कारण छीन गया था, इस बार प्रतियोगिता को जीत बैडमिंटन का गोल्ड वापस मेरठ जोन के पास आ गया है।


गोल्ड मैडल (gold medal) जीतकर लौटी सीओ को एसएसपी ने किया सम्मानित

लखनऊ में बुलंदशहर का नाम बुलंद कर लौटी सीईओ वंदना शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिहं द्वारा कैम्प कार्यालय में महिला क्षेत्राधिकारी डिबाई सुश्री वंदना शर्मा की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड व सिल्वर मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story