TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: यूक्रेन में फंसे बुलंदशहर के 2 मेडिकल स्टूडेंट, मोदी सरकार से परिजन लगा रहे वतन वापसी की गुहार
Bulandshahr News: यूक्रेन में फंसे बुलंदशहर के रहने वाले छात्र शान मोहम्मद और अनुराग सैनी के परिजन भारत सरकार से जहां बेटों की वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं वहीं उनकी सलामती के लिए दुआएं व प्रार्थना भी कर रहे हैं।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले 2 मेडिकल स्टूडेंट यूक्रेन (Ukraine) में फंसे है, रूस और यूक्रेन विवाद (Russia and Ukraine Crisis) के बीच यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहे बुलंदशहर के रहने वाले छात्र शान मोहम्मद और अनुराग सैनी के परिजन भारत सरकार से जहां बेटों की वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं वहीं उनकी सलामती के लिए दुआएं व प्रार्थना भी कर रहे हैं।
यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध के हालात बनने के बाद यूक्रेन (Ukraine) में रहकर पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों के परिजन छात्रों की सलामती को लेकर चिंतित हैं। बुलंदशहर के सिकंद्राबाद (Secunderabad of Bulandshahr) में रहने वाले संदीप सैनी ने बताया कि उनका पुत्र अनुराग सैनी यूक्रेन की राजधानी कीव के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और वर्तमान में फोर्थ ईयर की पढ़ाई चल रही थी कि अचानक युद्ध के हालात बन गए। 17 जनवरी 2022 को ही अनुराग सैनी भारत से यूक्रेन गया था। मगर परिजनों को नहीं पता था कि हालात यूक्रेन में युद्ध जैसे बन जाएंगे।
जब से भारत सरकार (Indian Government) ने भारतीयों को यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने की सलाह दी है तब से परिजन परेशान हैं साथ ही अनुराग भी परेशान है अनुराग ने अभी हाल ही में अपने पिता संदीप सैनी को फोन किया था और कहा था कि धनराशि उसके अकाउंट में डाल दें जिससे की वह सलामत वतन लौट सके, संदीप सैनी ने बताता की उन्हें पता चला है अभी फ्लाइट यूक्रेन से दिल्ली नहीं आ रही हैं, लेकिन सभी विदेशियों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जा रही है। हालांकि अनुराग सैनी को परिजन बार बार वीडियो कॉल देख कर उसकी सलामती को सुनिश्चित कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं साथ ही भारत सरकार से बेटे को यूक्रेन से यथाशीघ्र वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
शान मोहम्मद की वतन वापसी को परिजन कर रहे दुआ
वहीं, बुलंदशहर के रहने वाले शकील मोहम्मद का पुत्र शान मोहम्मद भी एमबीबीएस के फाइनल ईयर में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे है। शान मोहम्मद के परिजन भी उसकी सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहे है और शान मोहम्मद के लगातार टेलीफोनिक संपर्क में हैं। शान के पिता बताते है कि शान ने फोन करके अपने अकाउंट में धनराशि भेजने की मांग कर रहा है जो की ट्रांसफर करने जा रहे हैं। सभी विदेशियों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जा रही है और वह जल्दी सकुशल लौटे इसके लिये परिवार में दुआओं का दौर जारी है और लगातार अल्लाह ताला से शान की सलामती व वतन वापसी को दुआ की जा रही हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।