×

शराब की लत ने 4 दिन में 3 ग्रामीणों की छीनी जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ज्यादा शराब पीने से 4 दिन में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने देशी शराब के ठेके को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 Aug 2021 11:22 PM IST (Updated on: 20 Aug 2021 11:24 PM IST)
three villagers died in four days due to excessive alcohol consumption
X

स्थानीय लोगों से पूछताछ करते पुलिस कर्मी। 

बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ज्यादा शराब पीने से 4 दिन में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ज्यादा शराब पीने से 4 दिन में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने देशी शराब के ठेके को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव औलेढ़ा में पिछले 4 दिन में एक-एक कर तीन ग्रामीणों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। चरन सिंह ने बताया कि उसके बेटे हरेंद्र (50) ने ईसापुर गांव के ठेके से शराब ली थी और 16 अगस्त को शराब पी थी, जिसके बाद हरेंद्र की तबीयत बिगड़ी तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में हरेंद्र की आंखों की रोशनी चले जाने पर हायर मेडिकल सेंटर के लिए उसे रेफर कर दिया। 20 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हरेन्द्र की मौत हो गई। हरेन्द्र की मौत के बाद परिजनों में दुख का माहौल है। देर शाम को हरेन्द्र का शव गांव पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरेन्द्र की मौत के बाद उसके पिता ने शराब पीने से मौत होने की बात कहते हुए शिकायत दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 दिन में शराब पीने से नानक व मुकेश की भी मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने की छानबीन शुरू

शराब पीने से 3 ग्रामीणों की मौत की सूचना पर पुलिस-आबकारी विभाग में सख्ते में आ गया। आनन फानन में सीओ सिकान्द्रबाद नम्रता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी नीरिक्षक जितेंद्र सिंह, आबकारी नीरिक्षक गांव पहुंचे और मामले की प्रारंभिक छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि जहरीली शराब से मौते होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

6 ने पी शराब, 3 मरे, 3 स्वस्थ्य

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को ईसापुर गांव में स्थित देशी शराब के ठेके से 6 ग्रामीणों ने शराब मंगवाई थी, 6 लोगों ने शराब पी, जिनमें से 2 लोगों की पहले मौत हो गई, हरेन्द्र की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हुई है। जबकि बचे तीन लोग स्वस्थ्य हैं। अगर शराब जहरीली होती तो बाकि शराब पीने वालों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता। हरेन्द्र की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। हालांकि बिसरा सुरक्षित करा दिया गया है। गांव में तीन लोगों की मौत के बाद ईसापुर के शराब ठेके को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ज्यादा शराब के सेवन से मौत होने की आशंका जताई है।

शराबियों में दहशत

औलेढ़ा गांव में ज्यादा शराब के सेवन से 4 दिन में 3 ग्रामीणों की मौत होने के बाद शराबियों में दहशत का माहौल है। शराब पीने वाले ग्रामीणों को अब अपनी जान का भय सता रहा है, हालांकि शराब पीने से गांव में किसी अन्य ग्रामीण के अस्वस्थ होने की खबर नहीं है और प्रारंभिक जांच में इलाके में नकली, दूषित व जहरीली शराब की बिक्री होने की पुष्टि नहीं हुई है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story