×

Bulandshahr News: बुलंदशहर की हवा में घुला जहर, प्रदूषण रोकने के लिए DM ने शुरू की कवायद

Bulandshahr News: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला पंचायत के सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं नगर पालिका ईओ के साथ बैठक करते हुए प्रदूषण की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 13 Nov 2021 4:08 PM IST
officers in meeting
X

बैठक करते हुए अधिकारी 

Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में घुलते प्रदूषण के जहर से AQI@450 हो गया है जिसे लेकर प्रशासन ने युद्धस्तर पर कवायद शुरू कर दी है। बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह (Bulandshahr DM Chandra Prakash Singh) ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित तमाम आला अधिकारियों की बैठक कर प्रभावित क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराने एवं प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में तेजी से बिगड़ती एयर क्वालिटी (Bulandshahr air quality) को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला पंचायत के सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं नगर पालिका ईओ के साथ बैठक करते हुए प्रदूषण (air pollution in Bulandshahr) की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की। आरओ प्रदूषण विभाग द्वारा जनपद में प्रदूषण की रोकथाम एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के लिए विभागवार तैयार की गई कार्ययोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

निकाय क्षेत्रो में होगा एन्टी स्मॉग गन का प्रयोग

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदूषण (Bulandshahar mein vayu pradushan) की रोकथाम के लिए नगर पालिकाओं के माध्यम से टैंकर से पानी का छिड़काव, एन्टी स्मॉग गन से छिड़काव, साफ-सफाई आदि कार्यो को कराया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे सुझावों एवं एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद में एयर क्वालिटी इंडेक्स को कम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

कूड़ा जलाने, धुंआ फैलाने, प्रदूषण फैलाने पर होगी कार्यवाही


बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद के समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया (vayu pradushan ko kaise roke) गया कि कहीं पर भी कूड़ा-करकट नहीं जलने दिया जायें। साथ ही पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कूड़े को निर्धारित डंपिंग ग्राउण्ड पर ही डलवाया जायें। इसके साथ ही लगातार पालिका क्षेत्र में टैंकर से पानी का छिड़काव करते रहे।

उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि समस्त औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए प्रदूषण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जायें। साथ ही औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण करते हुए प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। निर्देशित किया गया कि जनपद में निर्माण कार्य से संबंधित विभाग एनजीटी के निर्देशानुसार ही कार्य को सम्पादित करायें जिससे जनपद में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कूड़ा करकट नहीं जलाये जाने के लिए डीपीआरओ/बीडीओ को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिये गये।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Bulandshahr District Air Quality Index) को सामान्य स्तर पर लाने हेतु सभी सामूहिक रूप से कार्यो को सुनिश्चित करें। प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए प्रदूषण (Bulandshahr vayu pradushan) की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रतिदिन किये जाने वाली कार्यवाही से अवगत भी करायें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story