TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गोवर्धन पर गौसंरक्षण केंद्र में औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख भड़के डीएम
Bulandshahr News: आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भौखेड़ा स्थित वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
Bulandshahr News: गोवर्धन पर्व (govardhan puja) पर गौशालाओं की हकीकत जानने पहुंचे डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह (DM Chandra Prakash Singh) गौशाला में गंदगी व अव्यवस्थाएं देखकर भड़क गये और डीएम ने ज़िम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब कर प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए और 2 वर्षों के संरक्षण और उनकी देखभाल उचित ना होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
गंदगी,बीमार मिले गौवंश, पशुचिकित्सक नदारद
जहां शुक्रवार को देश भर में गौ वर्धन पर्व की धूम मची है वही आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह (Gau Sanrakshan Center ka nirikshan kiya DM Chandra) ने तहसील सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भौखेड़ा स्थित वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय इस वृहद गौशाला में कुल 290 गौवश संरक्षित बताये गये। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि गौशाला में गंदगी पायी गयी, गौवंश के गोबर को हटाया नहीं गया। नालियों में भी गोबर भरा था। गौ संरक्षण केन्द्र में संरिक्षत अनेक गौंवश बीमार हालत में पाये गये, साथ ही कई गौवंश की टैगिंग नही की गयी थी। मौके पर बताया गया।
गौशाला में व्यवस्थाओं व नियमानुसार गौ संरक्षण केंद्रों में गोवंश की देखभाल के पालन पोषण ने होने से नाराज जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जमकर हड़काया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशान्त भारती, पशु चिकित्साधिकारी डा. चन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार सिकन्द्राबाद आदि उपस्थित रहे।
पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
यही नहीं जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से ककोड़ के पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब कर प्रस्तुत करने के भी सख्त निर्देश दिए। साथ ही सीवीओ को बीमार पशुओं का अविलंब इलाज कराने और उन्हें नोट टेकिंग वाले पशुओं की टेकिंग कराने के भी सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सभी केयर टेकर को लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चत कराने के निर्देश दिये। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह निरन्तर संरक्षित गौवंश की देखभाल सुनिश्चित करें तथा बीमार एवं बच्चा गौवंश को समुचित उपचार दिया जाए।
गौसंरक्षण केंद्र का जर्जर मार्ग निर्माण करने के निर्देश
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने उक्त गौशाला के लिये सम्पर्क मार्ग सिकन्द्राबाद से ककोड को जाने वाले मुख्य सडक से कच्ची रोड के रूप में पाये जाने पर बीडीओ सिकन्द्राबाद को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा निधि से इस सम्पर्क मार्ग पर खड़ंजा लगवाये जाने की कार्यवाही नियमानुसार इसी माह में सुनिश्चित करायें।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021