×

Bulandshahr News: स्मार्टफोन दे कर आशाओं को किया हाईटेक, ऐसे रखेंगी गरीबों का हेल्थ डाटा

Bulandshahr News: बुलंदशहर के जिला पंचायत सभागार में प्रदेश के परिवहन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने भी बुलंदशहर की 100 आशाओं को स्मार्टफोन वितरण किये।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Monika
Published on: 31 Dec 2021 4:42 PM IST
Smartphone given to Asha
X

आशाओं को दिया गया स्मार्टफोन (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Bulandshahr News: 2022 में शहरी व ग्रामीण आँचल की स्वास्थ्य सेवाएं (Aanchal Health Services) बेहतर हो सके, नवजातों का टीकाकरण, गर्भधात्रियो, प्रसूताओं का स्वास्थ्य व लैंगिक डाटा सरकार के पास रहे, पात्रों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके, इसके लिए अब यूपी की आशाओ (asha) को स्मार्ट फोन दे कर हाईटेक (hi-tech) किया जा रहा है।

आज उत्तर प्रदेश में आशाओं की कार्यक्षमता वृद्धि एवं गुणवत्ता को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से आज जहां यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi) द्वारा लखनऊ में आशाओं को स्मार्टफोन वितरित (smartphone vitran) किये गये। वही बुलंदशहर के जिला पंचायत सभागार में प्रदेश के परिवहन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने भी बुलंदशहर की 100 आशाओं को स्मार्टफोन वितरण किये।

आशाओं को दिखाया गया मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कार्यक्रम

आज जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आशा सम्मेलन कार्यक्रम में आशाओं को स्मार्टफोन वितरित कर रहे थे तो उसका सजीव प्रसारण जिला पंचायत हॉल में बुलंदशहर की आशा बहुओं को दिखाया गया और मुख्यमंत्री के योजनाओं वह स्मार्टफोन दिए जाने की मंशा से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि आज उत्तर प्रदेश में 80 हजार आशाओ को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है।

दिए गए स्मार्टफोन (फोटो : सोशल मीडिया )

100 आशाओं को दिया स्मार्ट फोन

बुलंदशहर के जिला पंचायत सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, सांसद भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी, सीएमओ डॉ0 विनय सिंह ने जनपद के समस्त ब्लॉक की 05-05 एवं बुलंदशहर अर्बन क्षेत्र से 20 आशाओं सहित 100 आशा बहुओं को स्मार्टफोन दे हाई टेक किया। इन स्मार्टफोन को बाकायदा स्वास्थ्य विभाग की एप्लीकेशन के साथ इंटरनेट की सुविधा भी देकर शासकीय योजनाओं की आशाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसे आशा बहुएं आसानी से काम कर सके।

2200 आशा बहुओं को स्मार्टफोन दे किया जायेगा हाई टेक

बुलंदशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 2200 आशाओ हैं, सभी को स्मार्टफोन देकर हाईटेक किए जाने की योजना है और शीघ्र ही सभी को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। आशाओं को स्मार्टफोन वितरित कराने के लिए ब्लॉक ऊपर स्मार्टफोन भेजे गए हैं ।

आशाओ को स्मार्ट फोन दे कर हाईटेक किया जा रहा (फोटो : सोशल मीडिया )

एप्लिकेशन में करेंगी हेल्थ डाटा एंट्री

दरअसल सैमसंग कंपनी के दिए गए 4G स्मार्टफोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाटा सबमिशन के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड की गई है और उन्हें चलाने के लिए तब आशाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद आशाये हाईटेक हो स्मार्टफोन से गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारियों को एप पर अपडेट कर सकेगी।

कोविड नियमों के पालन, बच्चों के टीकाकरण, लिंगानुपात पर दे ध्यान: डीएम

कार्यक्रम के दौरान बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कोविड काल में आशाओं द्वारा निष्ठापूर्वक किये गये कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जिस प्रकार से आशाओं द्वारा कार्य किया गया है उसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। आज सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे स्मार्टफोन के आने से आशाओं के दायित्वों का निवर्हन करने में भी सहायक सिद्ध होगा। किसी भी प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सभी आशा अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निवर्हन करते हुए गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सुविधायें, बच्चों का टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचायें। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर आदि कोविड नियमों का पालन करते हुए कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया जायें। उन्होंने आशाओं से अपील करते हुए कहा कि जनपद में बालक-बालिकाओं के जन्म में लिंगानुपात को मानक के अनुसार बनाये रखा जाए। साथ ही इस सम्बंध में प्रकरण संज्ञान में आने या शिकायत प्राप्त होने पर पर तत्काल उच्च स्तर पर सूचना देकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करायी जाए।

100% कोविड वैक्सीनेशन कराने वाली आशाएं होंगी सम्मानित

बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद की ऐसी आशा बहुओं की सूची तैयार की जायें कि जिनके द्वारा अपने-अपने गांव में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराया है। ऐसी आशाओ का मनोबल बढ़ाये जाने के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

हाईटेक होगा गरीबो का हेल्थ सिस्टम-अशोक कटारिया

जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सरकार द्वारा आशाओ को कार्य करने में सुविधा के लिए स्मार्टफोन दिया गया है जिसके माध्यम से उनके द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान सुगम हो जायेगा। कोरोनाकाल में आशाओं ने दायित्वों का निवर्हन पूर्ण निष्ठा एवं लग्नता से करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आशाओं की समस्याओं के समाधान के लिए ही स्मार्टफोन दिए है, जिससे आशाएं डिजिटल क्रांति के युग से भी जुड़ सकेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story