TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: किराना व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, कुख्यात अनिल दुजाना सहित 7 पर FIR
Bulandshahr News: कड़े गए युवक राहुल के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
Bulandshahr Today News: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक किराना व्यापारी से कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के नाम पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यापारी ने कुख्यात अनिल दुजाना सहित 7 बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अनिल दुजाना के कथित गुर्गे राहुल को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के चौधरी वाडा में रहने वाले किराना व्यापारी त्रिलोक चंद गर्ग उर्फ चुनमुन पुत्र अमरनाथ गर्ग ने बताया कि 16 अक्टूबर को राहुल पुत्र वीर सिंह निवासी मिलक खटाना थाना जारचा ग्रेटर नोएडा अपने साथी के साथ दुकान पर आया था और खुद को कुख्यात अनिल दुजाना का आदमी बताते हुए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने लगा तथा रकम का इंतजाम करने की बात कहने लगा, 18 अक्टूबर को राहुल व सचिन आधा दर्जन साथियों के साथ रंगदारी की रकम वसूलने नव निर्मित्त दुकान पर पहुँचा और अपने ही मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल कर एक व्यक्ति से बात कराई, जिसने कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेकर कथित अनिल दुजाना से बात कराई, फोन पर खुद को अनिल दुजाना बताते हुए कहा कि उसके आदमी को 1 करोड़ रुपए दे दो अन्यथा ठीक नहीं होगा। दहशत ज्यादा व्यापारी ने फोन पर बात करने के बाद मौका पाकर मामले की जानकारी अपने कर्मचारियों व पुलिस को दे दी।
बताया जाता है कि व्यापारी ने रंगदारी वसूलने आए कुख्यात अनिल दुजाना के कथित गुर्गे राहुल को पकड़ लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर राहुल पुत्र वीर सिंह निवासी मिलक खटाना थाना जारचा , सचिन उर्फ सच्चू , अनुज नागर, नीतीश प्रधान, अनिल दुजाना व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 386 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कड़े गए युवक राहुल के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में मामला एक दुकान को लेकर सामने आया है। व्यापारी अपनी दुकान पर निर्माण करा रहा है जबकि एक पक्ष का दावा है कि दुकान का ऊपरी हिस्सा उसने खरीद लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों की तलाश में भी जुटी है।
कैमरे में कैद हुए बदमाश
रंगदारी वसूलने पहुँचे अनिल दुजाना के गुर्गे व्यापारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को देने का दावा किया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021